फिल्म रामायण [Ramayana] को लेकर रणबीर कपूर [Ranbir Kapoor] इन दिनों काफी चर्चे में है हाल ही में आई उनकी फिल्म एनिमल (Animal) को लोगों ने बेहद पसंद किया था, इस फिल्म को देखने के बाद से लोगों को उनके निजी जिंदगी के बारे में जानने की काफी जिज्ञासा हुई है, क्या आप भी उनके बारे में जानना चाहते हैं अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
रणबीर कपूर [Ranbir Kapoor] एक भारतीय अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करते हैं, यह अभिनेता के साथ-साथ निर्माता एवं व्यवसायी भी हैं, यह बॉलीवुड के सबसे स्मार्ट और हैंडसम अभिनेताओं में से एक हैं.
आरंभिक जीवन एवं शिक्षा
रणबीर कपूर [Ranbir Kapoor] का जन्म 28 सितंबर 1982 ई को मुंबई में हुआ था इनका नाम रणवीर इनके दादाजी के नाम पर रखा गया है, वास्तव में राज कपूर का नाम रणवीर राज कपूर [Ranbir Raj Kapoor] था लेकिन वह राज कपूर नाम से प्रचलित थे, उनके माता-पिता ऋषि कपूर एवं नीतू कपूर हैं, इन्होंने स्कूली शिक्षा मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पूरी की, इन्होंने आगे की शिक्षा भी मुंबई से ही प्राप्त किया, बता दें कि रणबीर एच.आर.कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई (H.R.College of Commerce and Economics Mumbai) से आगे की शिक्षा प्राप्त कि, इसके बाद इन्होंने न्यू यॉर्क जाकर वहां के विजुअल आर्ट्स स्कूल में एडमिशन ले लिया और वहां से फिल्म मेकिंग और ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया.
फिल्म निर्देशक के तौर पर की थी करियर की शुरुआत
फिल्म सांवरिया [Film Shavariyan] से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रणबीर कपूर ने एक्टिंग करने से पूर्व निर्देशक के तौर पर काम किया था, साल 2005 में इन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ब्लैक [Film Black] में काम किया उनकी मेहनत को देख उन्हें फिल्म सांवरिया मिली थी हालांकि मूवी उतनी चली नहीं लेकिन इस मूवी के चलते इन्हें एक खास पहचान मिली, उनकी पहली फिल्म फ्लॉप रही फिर भी इन्होंने हार नहीं माना अपनी फिल्मी करियर में इन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी.
रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्में
बर्फी
एनिमल
ये जवानी है दीवानी
ए दिल है मुश्किल
राजनीति रॉकस्टार
रणबीर कपूर की पत्नी कौन है
रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट [Alia Bhatt] हैं जो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं, शादी से पूर्व अभिनेता ने कई खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट किया है, रणबीर कपूर [Ranbir Kapoor] की पहली गर्लफ्रेंड उनकी फ्रेंड थी जिसे वह सातवीं क्लास से पसंद करते थे इसके बाद इन्होंने अवंतिका मलिक [Avantika Malik] को डेट किया इन्होंने सोनम कपूर [Sonam Kapoor], दीपिका पादुकोण [Deepika Padukone], कैटरीना कैफ [Katrina Kaif] जैसी अभिनेत्री को भी डेट किया है, इसके बाद आलिया भट्ट [Alia Bhatt] को काफी दिनों तक डेट करने के बाद उनसे शादी कर ली, बता दें कि इन दोनों कपल्स की शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई थी, इनकी एक बेटी है जिसका नाम राहा कपूर [Raha Kapoor] है.