Sunday, September 8, 2024
More
    HomeBiographyAmit Shah Biography In Hindi

    Amit Shah Biography In Hindi

    -

    अमित शाह का शुरुआती जीवन

    अमित शाह [Amit Shah] का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था, इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा मेहसाणा के स्कूल से पूरी की थी, आरंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अमित शाह ने सीयू शाह साइंस कॉलेज से बायोकेमेस्ट्री [biochemistry] की पढ़ाई की इन्होंने बायोकेमेस्ट्री में बीएससी की डिग्री के साथ ग्रेजुएशन तक की शिक्षा ग्रहण की.

    मित शाह [Amit Shah] भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जिन्हें फिर से 2024 में गृह मंत्रालय का पद सौंपा गया इसके साथ ही सहकारिता मंत्रालय भी सौंपे गए, अमित शाह [Amit Shah] अपनी राजनीतिक जीवन में कई उपलब्धियां हासिल की जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय इन्होंने ही लिया था, इन्होंने राजनीतिक में योगदान देने के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण योगदान दिया है, इन्होंने कमजोर वर्गों के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई है.

    राजनीतिक करियर

    मित शाह [Amit Shah] को राजनीतिज्ञ चाणक से तुलना की जाती है इन्हें वर्तमान समय का चाणक्य कहा जाता है. तो आईए जानते हैं अमित शाह के राजनीतिक जीवन के बारे में अमित शाह ने अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्य के रूप में 1982 में की थी.

    विधायक एवं सांसद के रूप में अमित शाह

    1990 के दशक में यह नरेंद्र मोदी [Narendra Modi ] के साथ मिलकर गुजरात में भाजपा पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया, 2001 में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अमित शाह ने कई पदों पर सेवा दी, 1997 में अमित शाह ने गुजरात विधानसभा के उप चुनाव में सरखेज विधानसभा से चुनाव लड़ा और इन्हें जीत हासिल हुई, इसके बाद वे लगातार 1997 से 2012 तक वहां के विधानसभा चुनाव में जीतते रहें, 2014 में जब बीजेपी पार्टी की जीत हुई तो इन्हें भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया, इससे पूर्व अमित शाह ने राज्य में कानून मंत्री, गृह मंत्री एवं परिवहन मंत्री एवं कई अन्य पदों पर कार्य किय था.

    भारत के गृहमंत्री

    2024 के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से अमित शाह को केंद्रीय गृह मंत्री का पद सौंपा, इससे पूर्व 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनी थी जिस दौरान इन्हे भारत के गृह मंत्री बनाया गया था, 2019 में गृह मंत्री बनने के बाद धारा 370 हटाने का निर्णय अमित शाह ने लिया था.

    अमित शाह की पत्नी

    मित शाह [Amit Shah] की पत्नी का नाम सोनल शाह है, साल 2024 के अनुसार अमित शाह एवं उनकी पत्नी सोनल शाह के पास 65.67 करोड़ की संपत्ति है. अमित शाह के एक पुत्र हैं जिनका नाम जय है यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के सचिव हैं.

    अमित शाह पर्ची

    Amit Shah Full NameAmit Anilchandra Shah
    Date Of Birth22 October 1964
    Age59 years
    Political Party NameBharatiya Janata Party
    professionIndian politician 
    JHARKHAND WEATHER

    Related articles

    Latest posts