शक्ति मिश्रा फाउंडेशन एक ऐसा संस्था है जिसके द्वारा औरंगाबाद के क्षेत्र में असहाय लोगों की मदद की जाती है, वर्तमान समय में शक्ति मिश्रा फाउंडेशन द्वारा सभी जरूरतमंदों की मदद की जा रही है, बता दें कि औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में यह संस्था कार्य कर रही है समाज में जरूरतमंदों को हर प्रकार की समस्याओं का निवारण कर रही है. शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के तहत शक्ति मिश्रा के पिता जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद करते हैं इस फाउंडेशन में सबसे सक्रिय मदन मोहन मिश्रा हैं. इस संस्था के तहत कई जरूरतमंद लोगों को की गई मदद बेढ़नी पंचायत के कुरहाबार गांव में एक ही घर में दो लोगों की मौत हो गई जहां जाकर शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के सदस्यों ने मदद की, दरअसल कुरहाबार गांव में छोटू नाम के एक युवक की मौत हो गई जिसके सदमे में आकर उसकी मां की भी मौत हो गई. इसके बाद देव हाई स्कूल के समीप नगर पंचायत देव में कुछ दिन पहले एक लड़के का एक्सीडेंट हो गया था जिसके मदद हेतू भी शक्ति मिश्रा पहुंचे और उसकी जान बचाने की प्रयास किए लेकिन वह उसके जान बचाने में असफल रहे मरणोपरांत शक्ति मिश्रा फाउंडेशन द्वारा श्राद्ध कर्म की सामग्री दी गई. देव प्रखंड निवासी अजय प्रसाद गुप्ता को ब्रेन ट्यूमर हो गया था जिसके इलाज के लिए भी शक्ति मिश्रा फाउंडेशन ने सहयोग राशि प्रदान की. समाज सेवा में शक्ति मिश्रा उनके पिता मदन मोहन मिश्रा और उमेश प्रजापति ,सौरभ कुमार सिंह ,पबन सिंह,विनय यादव भरपूर योगदान दे रहे हैं.
मईया सम्मान योजना में कल्पना सोरेन ने सातवां किस्त पर बीजेपी को बनाया निशाना
Jharkhand Election 2024 : कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) बीजेपी (BJP) के ऊपर जमकर बरसी , कहा अगर हेमंत सोरेन जेल नहीं जाते तो आज आपका सातवां किस्त होता पैसा नहीं आने का वजह बीजेपी का घटिया सोच है. Kalpana Soren: गढ़वा में मइयां सम्मान योजना का शुभारंभ करते हुए कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) बीजेपी (BJP) के खिलाफ जमकर बोली और हुंकार भरते हुए बीजेपी (BJP) को खुलेआम चुनौती दिया कहा कि अगर हिम्मत है तो हेमंत सोरेन की कोई भी योजना रोक कर दिखाएं , कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने कहा की बीजेपी ने षड्यंत्र रचा और हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया इसी वजह से मइयां सम्मान योजना शुरू होने में देर हो गई जबकि मइयां सम्मान योजना काफी पहले ही शुरू हो चुकी होती. कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने कहा कि आज आप दूसरी किस्त ले रहे हैं लेकिन अगर हेमंत सोरेन जेल नहीं जाते तो आज आपकी सातवीं किस्त आ गई होती क्योंकि उन्होंने इस योजना की तैयारी कर ली थी आज आपके अकाउंट में 7 से 8 हजार रुपए होता ये पैसा नहीं होने का वजह बीजेपी का घटिया सोच है. कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) बीजेपी को और घसीटा कहा कि बीजेपी (BJP) ने हेमंत सोरेन को नहीं बल्कि झारखंड की योजनाओं को जेल में डाला है जो झारखंड वासियों के लिए फायदेमंद साबित होता . भाजपा के पास PIL मास्टर है कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) बताया कि भाजपा के पास PIL मास्टर है जिसके सहारे बीजेपी (BJP) योजनाओं को रोकने के लिए PIL करवाती है लेकिन कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) बीजेपी (BJP) को ललकारते हुए कहा कि झारखंड की कोई भी योजना हो चाहे बेटियों के लिए हो ,दीदियों के लिए हो ,भाइयों या दादाओ के लिए हो सभी योजना चलेगी अगर बीजेपी (BJP) में दम है तो रोक कर दिखा दे.
Aurangabad Bihar: गांव में लगाने गए थे स्मार्ट मीटर , विद्युत कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर मारा
Aurangabad Bihar News : औरंगाबाद जिले के एक गांव में विद्युत कर्मी स्मार्ट मीटर लगाने गए थे पुलिस की मौजूदगी में विद्युत कर्मियों को ग्रामीणों ने पीट कर घायल कर दिया मामला दुर्व्यवहार का बताया जा रहा है हालांकि पुलिस की टीम जांच में जुटी है. Aurangabad News: यह घटना औरंगाबाद की कुटुंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुशीहालपुर गांव की बताई जा रही है ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया था लेकिन विद्युत कर्मी जेई प्रिया कंचन कुमार निराला के साथ उसके दूसरे दिन स्मार्ट मीटर लगाने पहुंच गए महज 10 घरों में विद्युत कर्मियों ने मिलकर स्मार्ट मीटर लगा दी उसके बाद फिर से विरोध चालू हो गया. खुशीहालपुर गांव में पुराने मीटर के बदले नया स्मार्ट मीटर लगाई जा रही थी तभी गांव वाले इसका विरोध करने लगे जानकारी जेई प्रिया कंचन कुमार निराला को दी गई ग्रामीण जेई के साथ भी बहसबाजी करने लगे , गुस्साए विद्युत कर्मियों ने गांव का कनेक्शन काट दिया . दूसरे दिन जेई 112 कर्मियों को गांव भेजा लेकिन क्रोधित ग्रामीणों ने उनके ऊपर हमला कर दिया हालांकि पुलिस वही खड़ी थी कुछ देर तक नजर देखी बाद में ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया. जेई ग्रामीणों के खिलाफ दिया आवेदन जेई ग्रामीण बाबूलाल मेहता , संजय मेहता ,मुन्ना मेहता ,चंदन मेहता ,दिलकेश मेहता सहित अन्य ग्रामीणों के खिलाफ थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है , जेई ने बताया कि गुरुवार को मानव बल दीपक कुमार ओम प्रकाश यादव ,दक्ष खलासी कमलेश राम व इंटिल स्मार्ट एजेंसी के जोनल मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार गांव में स्मार्ट मीटर लगाने गए थे तभी ग्रामीण सरकारी कर्मचारियों पर भड़क उठे और सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे , विद्युत कर्मियों ने पुलिस का सहायता लिया लेकिन पुलिस के उपस्थिति में भी ग्रामीण उनके ऊपर हमला बोल दिए. महिलाओं के साथ कर रहे थे दुर्व्यवहार ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत कर्मियों पुरुष के गैरमौजुदगी में घर में जाकर स्मार्ट मीटर लगा रहे थे ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत कर्मियों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत कर्मी स्मार्ट मीटर के लिए वसूली भी कर रहे थे.
मुस्लिम युवक ने प्रेम जाल में फंसा हिंदू युवती से की छठी बार शादी
Bihar News: बिहार में विवाह के बाद धर्मांतरण का मामला फिर से सामने आया है दरअसल एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर एक हिंदू युवती को प्यार में फसाया और उसे धर्मांतरण करने पर मजबूर किया, यह मामला बिहार के पूर्णिया का है जहां एक घर में मुस्लिम युवक राजमिस्त्री का काम करते-करते लड़की को अपने प्यार में फंसा कर उससे शादी कर ली. मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छुपाने के लिए शंकर यादव के नाम से आधार कार्ड बनवाया था, दरअसल पूर्णिया के एक घर में जियारूल राज मिस्त्री का काम कर रहा था इसी दौरान उसने उस घर की लड़की को अपने प्रेम जाल में फसाया और उससे शादी कर ली, जब युवती शादी करके ससुराल गई तो उसे पता चला कि उसका पति मुस्लिम है और पहले से उसकी पांच शादियां हो चुकी है यह उसकी छठी पत्नी थी अपने साथ हुए षड्यंत्र से परेशान होकर युवती वहां से भागना चाहती थी लेकिन उस पर नजर रखा जाता था, एक दिन रात के समय वह वहां से निकलने में कामयाब हुई और सीधा पुलिस स्टेशन जा पहुंची उसने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसे जबरदस्ती बीफ खाने को कहा जाता था और धर्मांतरण करने को कहा जाता था जब वह इसका विरोध करती तो उसे मारपीट का सामना करना पड़ता. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर सदर थाने के पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया है, बता दें कि गिरफ्तारी की सूचना पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने दी है.
इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर ने उत्तर भारतीय पर ये क्या कह दिया , क्यों हो रहा है बवाल
Viral News: बवाल करने वाली इनफ्लुएंसर का नाम सुगंधा शर्मा है इन पर आरोप है कि उत्तर भारतीय को लेकर पक्षपात की हैं और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का अपमान किया है इसपर इंटरनेट यूजर्स के तरफ से भी तीखा कमेंट. सुगंधा शर्मा नाम की इनफ्लुएंसर इंस्टाग्राम पर आकर भड़काऊ बयान पेशकिया है , उन्होंने कहा कि अगर उत्तर भारतीय बेंगलुरु छोड़ देंगे तो महानगर खाली हो जाएगा ऐसी एक लाइन ने पूरे इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है अब छोटे से लेकर बड़े इंटरनेट यूजर्स उन पर खूब बरस रहे हैं , कई यूजर्स का कहना है कि ऐसी महान संस्कृति वाले शहर और एक बड़े विरासत को संभाल कर रखने वाले शहर पर उंगली उठाना अपमानजनक है। सुगंधा शर्मा की आलोचना में कई हंसतियां शामिल है जैसे रैपर चंदन शेट्टी ,बिग बॉस फेम रूपेश राजन्ना ,एक्ट्रेस चित्रा आचार सहित कई हस्तियों ने सुगंधा शर्मा को खूब सुनाया है। कई इनफ्लुएंसर और यूजर्स ने तो सुगंधा शर्मा को कहा कि आप के बेंगलुरु छोड़ जाने से हमारे शहर पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है लेकिन आप छोड़ेंगी नहीं अच्छा होगा आप छोड़ दीजिए ।
मनु भाकर (Manu Bhakar)Biography, Age, Life
मनु भाकर भारतीय शूटर हैं, जो विशेष रूप से पिस्टल शूटिंग में माहिर हैं। उनका जन्म 18 फरवरी 2001 को हरियाणा के झज्जर जिले में गोरिया गांव में हुआ था ,वे युवा उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध हो गईं। मनु भाकर ने अपने शुरुआती शिक्षा अपने घर के पास के स्कूल से प्राप्त की और बाद में उनकी निशानेबाजी के प्रति लगन ने उन्हें इस खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया , उन्होंने अपनी निशानेबाजी की ट्रेनिंग शुरू की और जल्दी ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया. 2018 ISSF युवा विश्व कप में मनु ने प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता, जो उनके करियर की पहली बड़ी उपलब्धि थी. 2018 एशियाई खेल में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता, जिससे वे विश्व स्तरीय निशानेबाजी के रूप में उभरीं ,2019 ISSF विश्व कप में भी उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया , मनु का सबसे बड़ा उपलब्धि पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक से मिली , मनु पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला के 10 मीटर के निशानेबाजी में कांस्य पदक से नवाजा गया. मनु भाकर की सफलता के पीछे उनके परिवार का भी महत्वपूर्ण योगदान है उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके सपनों को साकार करने में मदद की ,मनु भाकर की सफलता ने उन्हें भारत में एक प्रमुख शूटर बना दिया है और वे युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं लेकिन उनके लिए प्रेरणा का स्रोत भागवत गीता रहा है उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें खेल जगत में महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है.
गया में आ रहे बागेश्वर बाबा, करेंगे पिंडदान एवं भागवत कथा
Bihar News: बताया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री बिहार के गया जिले में आने वाले हैं, सूत्रों के मुताबिक वे गया में पिंडदान हेतु आ रहे हैं चूंकि अभी पितृ पक्ष चल रहा है इस मुहूर्त में पिंडदान करने का बड़ा ही महत्व है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आने की खबर सुनकर उनके भक्तों में काफी उल्लास है सभी बेसब्री से बाबा का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री 26 सितंबर को गया में आएंगे और 6 से 7 दिनों तक यही रहेंगे, पिंडदान के अलावा बाबा धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचन भी करेंगे, बता दे कि वे 26 सितंबर को यहां आएंगे और 2 अक्टूबर को प्रस्थान करेंगे हालांकि उनके आने में डेट का फेर बदल भी हो सकता है लेकिन उनके जाने की तिथि 2 अक्टूबर ही रहेगी. गया के पंडा बाबा के मुताबिक मध्य प्रदेश के रहने वाले धीरेंद्र शास्त्री के पूर्वज यहीं आकर पिंडदान किया करते थे यही वजह है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी पिंडदान हेतु यहां आने वाले हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ-साथ उनके सेवक आएंगे उनके ही निर्देशन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने पूर्वजों का पिंडदान करेंगे.
राघव जुयाल जीवन परिचय (Raghav Juyal Biography) Family, Age.
राघव जुयाल (Raghav Juyal) भारतीय अभिनेता, डांसर एवं कोरियोग्राफर हैं इनके स्लो मोशन डांस का हर कोई दीवाना है, इन्हें स्लो मोशन मूव्स डांस एवं स्लो मोशन वॉक का बादशाह कहा जाता है. कौन है राघव जुयाल (Who Is Raghav Juyal) राघव जुयाल (Raghav juyal) का जन्म 10 जून 1991 को देहरादून उत्तराखंड (Uttarakhand) में हुआ था 2024 के हिसाब से इनका उम्र 33 वर्ष हो रहा है, राघव के करियर की शुरुआत साल 2012 में डांसिंग बेस्ट रियलिटी शो डीआईडी (dance India dance) से हुई थी इन्होंने अपने शानदार डांस से जज एवं ऑडियंस का दिल जीत लिया यह डांस इंडिया डांस सीजन 3 के सेकंड रनर अप बने थे, यह इस शो में डीआईडी लिटिल मास्टर एवं सुपर किड्स में भी नजर आ चुके हैं. राघव जुयाल (Raghav Juyal) की फिल्मी सफर राघव ने 2014 में फिल्म सोनाली केबल से बॉलीवुड में डेब्यू इस फिल्म में उनका कोई खास रोल नहीं था, साल 2015 में राघव एबीसीडी 2 में दिखे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी इसके बाद राघव ने स्ट्रीट डांसर, नवाबजादे, किसी के भाई किसी की जान जैसे कई फिल्मों में काम किया, राघव जुयाल कई रियलिटी शो को होस्ट कर चुके हैं. नाम राघव जुयाल उम्र 33 वर्ष पेशा डांसर, एक्टर एवं कोरियोग्राफर लंबाई 1.78 मी माता-पिता दीपक जुयाल, अलका बक्शी जुयाल राघव जुयाल ब्रदर यशस्वी जुयाल नेटवर्थ 33 करोड रुपए राघव जुयाल की नेटवर्थ कितनी है? साल 2024 के हिसाब से राघव जुयाल (Raghav juyal) का कुल नेटवर्थ 33 करोड रुपए हैं इनका सालाना इनकम एक करोड रुपए है. राघव जुयाल हिंदू है? जी हां राघव जुयाल हिंदू (गढवाली ब्राह्मण) हैं. राघव जुयाल एज? 33 वर्ष राघव जुयाल और शक्ति मोहन के बीच क्या है? राघव और शक्ति के बीच दोस्ती को देख लोगों को लगता है कि वे दोनों रिलेशनशिप में हैं लेकिन मैं आपको बता दूं राघव जुयाल और शक्ति मोहन अच्छे दोस्त हैं, हालांकि दोनों रिलेशनशिप में रह चुके हैं. राघव जुयाल वाइफ नेम? राघव जुयाल (Raghav Juyal) ने अभी तक विवाह नहीं किया लेकिन रिपोर्टर्स के मुताबिक वे सारा अर्रहुसिस को डेट कर रहे हैं. राघव जुयाल आजकल क्या कर रहे हैं?राघव जुयाल (Raghav Juyal) इन दिनों फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं हाल ही में उनकी फिल्म ‘किल’ सिनेमा घरों में रिलीज की गई इस फिल्म में राघव पहली बार खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पधारीं रांची, बदली रांची की ट्रैफिक व्यवस्था
Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi murmu) झारखंड (Jharkhand) के दौरे पर दो दिनों के लिए रांची पधार गईं हैं, उनके स्वागत को लेकर जोरों शोरों से तैयारी चल रही है रांची (Ranchi) के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है ताकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi murmu) को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो बता दे कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम स्थल नामकुम (Naamkum) के लाह रिसर्च सेंटर (Lah research Centre) पहुंचकर कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगी. राष्ट्रपति के अलावा केंद्रीय मंत्री ही होंगे शामिल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi murmu) के साथ-साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ (Sanjay Seth) भी इस समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल ने किया भव्य स्वागत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड (Jharkhand) पहुंच गई हैं, गुरुवार की शाम रांची में उनका भव्य स्वागत हुआ बता दे कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda airport) पर उतरी जहां राज्यपाल संतोष गंगवार (Santosh gangwar) और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मिलकर राष्ट्रपति को बुके देकर स्वागत किया. रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली (Kailash karmali) ने बुधवार को रूट प्लान जारी किया है जारी प्लान के मुताबिक़ 19 सितंबर को राजधानी में शाम 5:00 बजे से रात 8:30 बजे तक छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन बंद रहेंगे, केवल आवश्यक सेवा वाले वाहन का आवागमन होगा. सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सदाबहार चौक, नामकुम चौक, घाघरा रोड होते हुए जैप-वन के कमांडेंट आवास चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित माना जायेगा, केवल कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहन ही एंट्री कर पाएगी, बता दे कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन एवं इमरजेंसी वाहन के अलावा कोई भी सार्वजनिक वाहन का आवागमन बंद रहेगा. रांची जमशेदपुर आवागमन में हो सकती है समस्याएं अगर आज आप रांची (Ranchi) से जमशेदपुर जा रहे हैं या जमशेदपुर (Jamshedpur) से रांची आ रहे हैं तो आपको थोड़ा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, रांची से जमशेदपुर जाने वाली सभी वाहन टाटीसिलवे (Tatisilve) की ओर से होते हुए शहर में प्रवेश करेगी वहीं जमशेदपुर से आने वाली सभी वाहन रिंग रोड से होते हुए टाटीसिल्वे शहर में प्रवेश करेंगी. राष्ट्रपति जल्द ही पहुंचेंगी कार्यक्रम स्थल सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज भवन (Raj Bhavan) गईं हैं इसके बाद यह कार्यक्रम स्थल जायेंगी, कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए द्रौपदी मुर्मू को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसलिए रूट प्लान किया गया है रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव की गई है राष्ट्रपति आज एयरपोर्ट से एचइसी गेट, हरमू बाइपास व रातू रोड होते हुए राजभवन पहुंच गई हैं, 20 सितंबर को यानी आज पूर्व राज्यपाल कार्यक्रम स्थल नामकुम के लाह के रिसर्च सेंटर (Lah research Centre) पहुंच कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगी. राष्ट्रपति के मौजूदगी में होगी पौधे रोपण बताया जा रहा है कि तीन वर्गों में कार्यक्रम होगा सर्व प्रथम 10:40 में राष्ट्रपति का आगमन होगा इसके बाद एक पेड़ मां के नाम के तहत लगाया जाएगा, पौधे रोपण के बाद संस्थान के वैज्ञानिकों से इस विषय पर चर्चा होगी, बता दे की पूर्व वैज्ञानिकों से भी जायजा ली जाएगी इसके बाद राष्ट्रपति मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगी और 12:15 पर राष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगी. 20 सितंबर को प्रस्थान करेंगी राष्ट्रपति 20 सितंबर को कार्यक्रम स्थल नामकुम के लाह रिसर्च सेंटर में कार्यक्रम समाप्ति के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदाबहार चौक (Sadabahar Chowk) से कुसई कॉलोनी (Kusai colony), पुराना हाइकोर्ट भवन डोरंडा (Purana high Court Bhavan doranda) व हिनू (Hinu) होते हुए एयरपोर्ट जायेंगी.
आकाश दीप (Akash Deep) Biography In Hindi, Family, Age, Girlfriend,
आकाश दीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार सासाराम के एक छोटे शहर से डेहरी में हुआ उनका बचपन खेलों के प्रति गहरी रुचि के साथ बीता उनके पिता एक सरकारी शिक्षक इनका नाम राम जी सिंह था हालाकि 2016 में इनकी मृत्यु हो गई थी आकाश के करियर में कई चुनौतियाँ आईं लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें हर बार वापसी करने की ताकत दी. आकाश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल से प्राप्त की क्रिकेट में उनकी रुचि देखकर ,उनके माता-पिता ने उन्हें क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलवाया वहाँ उन्होंने कोचिंग के जरिए अपनी खेल तकनीक को निखारा उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें क्षेत्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. आकाश दीप आईपीएल करियर (Akash Deep IPl Career) आकाश दीप ने 27 मार्च 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से डेब्यू किया साल 2022 में आईपीएल की मेगा नीलामी में आकाश को 20 लाख में खरीदा था आकाश पहली बार पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला और लियाम लिविंगस्टोन का पहला विकेट झटका. आईपीएल 2022 में आकाशदीप टोटल 5 मैच खेला और 10.88 इकोनॉमी रेट से 5 विकेट झटका , आरसीबी 2023 में भी साथ में रखा जबकि 2024 के आईपीएल में बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने इन्हें रिटेन किया था . आकाश दीप घरेलू क्रिकेट (Akash Deep Domestic Cricket Career) आकाश दीप एक तेज गेंदबाज हैं , 9 मार्च 2019 को आकाश नहीं 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया पहले ओवर में एक ही शरण बनाए और दो विकेट लिया. आकाशदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Akash Deep international cricket career) आकाशदीप को एशियन गेम्स 2022 में चोटिल शिवम मावी के स्थान पर इंडियन टीम ने नॉमिनेट किया था , फिर दक्षिण अफ्रीका के दौर पर 2022 में दीपक चाहर का स्थान दिया गया लेकिन वह खेल नहीं पाए 2023 एशियन गेम्स में आकाशदीप इस टीम का हिस्सा बने और गोल्ड मेडल का खिताब जीता , 2024 में आकाशदीप को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच में आखिरी तीन टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला और 2024 में अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किए और अपने डेब्यू में तीन विकेट लिए। आकाश दीप का आज तक का क्रिकेट करियर (Akash Deep Cricket Career) Bowling- Match Name Total Match Innings Wicket Total Run Rate Test Match 1 1 3/83 83 First Class 30 49 104 2553 List -A 28 28 42 1049 T20 41 41 48 1095 IPL 7 7 6 264 बैटिंग – Match Name Total Match Inning Total Run Four Six Half Century Century Test 1 1 0 0 1 0 0 First Class 30 38 423 28 32 1 0 List -A 28 16 140 7 11 0 0 T20 41 13 76 6 4 0 0 IPL 7 2 17 2 1 0 0 व्यक्तिगत जीवन आकाश दीप एक भारतीय क्रिकेटर है जो पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्हें दाएं हाथ का तेज गेंदबाज माना जाता है – Akash Deep Date of birth 15 December ,1996 Akash Deep birth place Dehri , Sasaram, Bihar Akash Deep Father’s name Ramji Singh Akash Deep Mother’s name Ladduma Devi Akash Deep wife Name Unmarried Akash Deep GF name NA Akash Deep height 5’11” Akash Deep status – Akash Deep bowling Speed 139 kph Akash Deep Batting Right handed Akash Deep test Debut 2019 Akash Deep age 28 आकाश दीप की कहानी यह दर्शाती है कि संघर्ष और मेहनत से सपनों को साकार किया जा सकता है उनकी यात्रा एक प्रेरणा है उन सभी युवा खिलाड़ियों के लिए जो अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर रहे हैं. Q. आकाश दीप कौन है? Ans. भारतीय क्रिकेटर Q. आकाश दीप की उम्र कितनी है? Ans. 28 Q. आकाशदीप की आईपीएल टीम का नाम क्या है ? Ans. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) Q. आकाश दीप का घर कहां है ? Ans. डेहरी , सासाराम Q. आकाश दीप की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है ? Ans. ज्ञात नहीं। Q. आकाश दीप की पत्नी का नाम क्या है ? Ans. अविवाहित