Friday, March 21, 2025
Homeबिहारऔरंगाबाद (बिहार)Aurangabad Bihar: गांव में लगाने गए थे स्मार्ट मीटर , विद्युत कर्मियों...

Aurangabad Bihar: गांव में लगाने गए थे स्मार्ट मीटर , विद्युत कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर मारा 

Aurangabad Bihar News : औरंगाबाद जिले के एक गांव में विद्युत कर्मी स्मार्ट मीटर लगाने गए थे पुलिस की मौजूदगी में विद्युत कर्मियों को ग्रामीणों ने पीट कर घायल कर दिया मामला दुर्व्यवहार का बताया जा रहा है हालांकि पुलिस की टीम जांच में जुटी है.

Aurangabad News: यह घटना औरंगाबाद की कुटुंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुशीहालपुर गांव की बताई जा रही है ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया था लेकिन विद्युत कर्मी जेई प्रिया कंचन कुमार निराला के साथ उसके दूसरे दिन स्मार्ट मीटर लगाने पहुंच गए महज 10 घरों में विद्युत कर्मियों ने मिलकर स्मार्ट मीटर लगा दी उसके बाद फिर से विरोध चालू हो गया. 

खुशीहालपुर गांव में पुराने मीटर के बदले नया स्मार्ट मीटर लगाई जा रही थी तभी गांव वाले इसका विरोध करने लगे जानकारी जेई प्रिया कंचन कुमार निराला को दी गई ग्रामीण जेई के साथ भी बहसबाजी करने लगे , गुस्साए विद्युत कर्मियों ने गांव का कनेक्शन काट दिया .

दूसरे दिन जेई 112 कर्मियों को गांव भेजा लेकिन क्रोधित ग्रामीणों ने उनके ऊपर हमला कर दिया हालांकि पुलिस वही खड़ी थी कुछ देर तक नजर देखी बाद में ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया.

जेई ग्रामीणों के खिलाफ दिया आवेदन 

जेई ग्रामीण बाबूलाल मेहता , संजय मेहता ,मुन्ना मेहता ,चंदन मेहता ,दिलकेश मेहता सहित अन्य ग्रामीणों के खिलाफ थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है , जेई ने बताया कि गुरुवार को मानव बल दीपक कुमार ओम प्रकाश यादव ,दक्ष खलासी कमलेश राम व इंटिल स्मार्ट एजेंसी के जोनल मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार गांव में स्मार्ट मीटर लगाने गए थे तभी ग्रामीण सरकारी कर्मचारियों पर भड़क उठे और सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे , विद्युत कर्मियों ने पुलिस का सहायता लिया लेकिन पुलिस के उपस्थिति में भी ग्रामीण उनके ऊपर हमला बोल दिए. 

महिलाओं के साथ कर रहे थे दुर्व्यवहार 

ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत कर्मियों पुरुष के गैरमौजुदगी  में घर में जाकर स्मार्ट मीटर लगा रहे थे ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत कर्मियों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत कर्मी स्मार्ट मीटर के लिए वसूली भी कर रहे थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments