दिवाली हमेशा से कार्तिक माह की अमावस्या की रात को मनाया जाता है लेकिन इस साल 2024 में 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों ही दिन अमावस्या तिथि पड़ रही है जिसे लेकर असमंजस बना हुआ है कि इस साल दिवाली किस दिन मनाई जाएगी, अगर आप भी अभी तक कंफ्यूज है कि दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को मनाई जाएगी तो आपको बता दे की अमावस्या की तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर से आ रही है.
इस साल 2024 में अमावस्या 31 अक्टूबर 03:52 से शुरू होगी और अगले दिन 1 नवंबर को 6:00 बजे तक रहेगी इसलिए इस साल दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त
हिंदी पंचांग के अनुसार 31 अक्टूबर को लक्ष्मी गणेश पूजन के लिए पहले शुभ मुहूर्त दिन में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए 01:33 से 03:04 के मध्य है, प्रदोष काल का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त वृष स्थिर लग्न 06:11 से 08:18 के मध्य है, वहीं तीसरा शुभ मुहूर्त महानिशा में तांत्रिक पूजा, मंत्र सिद्धि इत्यादि के लिए स्थिर लग्न 12:39 से 2:53 के मध्य है.
दिवाली क्यों मनाई जाती है
बताया जाता है कि 14 वर्षों के वनवास और रावण से विजई प्राप्त कर त्रेता युग में कार्तिक मास के अमावस्या तिथि को भगवान श्री राम माता सीता और लक्ष्मण जी सहित अयोध्या वापस आए थे, चूंकि अमावस्या की रात थी तो हर तरफ अंधेरा थी इसलिए अयोध्या वासियों ने उस दिन पूरे अयोध्या को दीप प्रज्वलित कर सजाया था और प्रभु श्री राम को अयोध्या आ जाने के बाद अयोध्या वासियों ने अपने राजा की आने की खुशी में उनकी भव्य स्वागत की थी तब से दिवाली मनाने की परंपरा चली आ रही है.