Ranchi Crime News: काम का झांसा देकर नाबालिक लड़कियों को होटल बुलाया था लेकिन काम के जगह लड़कियों से देह व्यापार कराने लगा , मिली जानकारी पर पुलिस पहुंची और संचालक को खदेड़ कर पकड़ लिया.
Ranchi News: रांची के चुटिया थाने के पास पटेल चौक में स्थित होटल उगा में पुलिस ने छापेमारी की , दो लड़कियां आपत्तिजनक हालात में पकड़ी गई पुलिस को देखते ही स्थित लोग भागने लगे लेकिन संचालक को पुलिस ने पकड़ लिया , नाबालिक लड़कियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्हें संचालक काम का झांसा देकर होटल बुलाया लड़कियों को कोई काम नहीं दिया बल्कि उनसे जबरन गलत काम करवाने लगा और उन दोनों नाबालिक लड़कियों को कहीं आने जाने पर कड़ी पाबंदी लगा दी थी इस वजह से दोनों को वहां से निकलना नामुमकिन था.
पुलिस को लगी थी भनक
एसपी चंदन कुमार सिन्हा को उगा होटल के बारे में सूत्रों से जानकारी मिली थी कि उस होटल में मानव तस्करी की जा रही है सूचना के आधार पर सीटी डीएसपी केवी रमन साथ में थानेदार लक्ष्मीकांत पुलिस के साथ फौरन होटल में पहुंचकर छापेमारी किया इस दौरान पुलिस की टीम दो लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हालांकि पुलिस को देखकर होटल संचालक के साथ अन्य वर्कर भागने लगे लेकिन जवानों ने संचालक को पकड़ लिया.
महिला पुलिस पदाधिकारी के समकक्ष बयान दर्ज
महिला पुलिस पदाधिकारी ने नाबालिक के साथ दो लड़कियों के बयान दर्ज कराई बातचीत के दौरान पता चला कि संचालक उन्हें काम के झांसा देकर होटल लाया और उनसे जबरदस्ती गलत काम में जुटा दिया साथ ही लड़कियों पर कड़ी सुरक्षा लगा दी जिससे उनका आना-जाना बंद हो गया.
संचालक पर मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार लड़कियां चुटिया की रहने वाली है काम के बहाने उनसे देह व्यापार करवाया गया होटल मालिक लड़कियों से देह व्यापार करवाता था और उन्हें होटल में ही रखा था इसी दौरान पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दिया पुलिस ने छापेमारी की लड़कियों के बयान दर्ज किया और दर्ज बयान के आधार पर चुटिया थाना में होटल मालिक अविनाश कुमार पर जितेंद्र कुमार मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज की.
ये भी पढ़ें
सिखों ने बन्ना गुप्ता की पुतला दहन किया
जमशेदपुर में सिखों का फूटा गुस्सा ,गुस्साए समुदायों ने मिलकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला जलाया गुस्सा का वजह पगड़ी का अपमान था.
Jamshedpur: सिख समुदाय ने मिलकर जमशेदपुर के साकची शहीद चौक पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पुतला का दहन किया और नारेबाजी की , दरअसल सीखो में गुस्सा का मुख्य वजह यह है कि केंद्रीय रेल मंत्री नवदीप सिंह बिट्टू की पगड़ी को स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने पांव से कुचल था।
एकदिवसीय युवा नेतृत्व शिविर में युवाओं को मिला सफलता की कुंजी
Jamshedpur: जमशेदपुर में एक दिवसीय युवा नेतृत्व सिविल में 30 से भी अधिक युवाओं ने भाग लिया , जमशेदपुर में सोमवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस वाईएमसीए जमशेदपुर द्वारा संचालित किया गया था।
एकदिवसीय युवा नेतृत्व शिविर में 30 से भी अधिक युवाओं ने भाग लेकर सफलता की मंत्र का राज जाना , शिविर के अंतर्गत सार्वजनिक भाषण , सामूहिक गतिशीलता के साथ प्रस्तुतियों पर बात की गई शिविर का मुख्य उद्देश्य था “हम होंगे कामयाब” , इस शिविर का नेतृत्व वाईएमसीए दिल्ली के पूर्व कार्यकारी सचिव राष्ट्रीय परिषद उदिप्ता फुल्टन के द्वारा किया गया जबकि एमसीए जमशेदपुर के अध्यक्ष माइकल बधू साथ में बोर्ड सदस्य रौनक दास के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया , मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया प्रतिभागियों ने कहा कि अच्छे भविष्य और स्किल को निखारने के लिए इस तरह का शिविर होना जरूरी है।