Vande Bharat Express : बुधवार को पटना से टाटा और गया से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रूप से शुरू हो चुकी है , प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने वर्चुअल तरीके से 15 सितंबर को दोनों ट्रेन का उद्घाटन किया , गया से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को छोड़कर पूरे सप्ताह चलेगी जबकि पटना से टाटा के लिए मंगलवार को छोड़कर पूरे सप्ताह चलेगी ,
पटना से टाटा की टाइम टेबल
पटना से टाटा की दूरी 450 किलोमीटर है , आप वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से 7 घंटे 15 मिनट में इस दूरी को तय कर पाएंगे , ट्रेन की टाइम टेबल इस प्रकार है ,
Patna to Tata vande Bharat time : पटना से टाटा के लिए सप्ताह में 5 दिन गया ,कोडरमा ,पारसनाथ , गोमो , बोकारो स्टील सिटी , मुरी ,चांडिल जंक्शन से होते हुए चलेगी , जबकि प्रत्येक सोमवार गया से होते हुए सोन नगर ,गढ़वा , डाल्टनगंज , बरकाकाना , मुरी और चांडिल होते हुए गुजरेगी,
गया से हावड़ा की टाइम टेबल
Gaya to Howrah vande Bharat time : गया से दोपहर 3 बचकर 15 मिनट पर हावड़ा के लिए वंदे भारत खुलेगी और कोडरमा , पारस , धनबाद , आसनसोल ,दुर्गापुर होते हुए 9:05 पर हावड़ा पहुंचेगी , जबकि हावड़ा से गया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह के 6:50 पर खुलेगी और सेम रास्ते से 12:30 पर गया पहुंचेगी ,
गया से हावड़ा का किराया
Vande Bharat Gaya to Howrah Prices : वंदे भारत ट्रेन में गया से हावड़ा के लिए एसी चेयर कार में न्यूनतम 1300 रुपए देने होंगे जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2365 रुपए किराया रखी गई है , वही हावड़ा से गया के लिए ऐसी चेयर कार का किराया (Howrah to Gaya vande Bharat ticket price) 1355 रुपए है जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1415 रुपए रखा गया है,