Bihar Weather :पटना मौसम विभाग केंद्र ने 13 सितंबर को मौसम का पूर्वानुमान लगाया है आने वाली 14 , 15 व 16 सितंबर को कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है जबकि पूरे बिहार में करीब तीन दिनों तक बारिश होगी , मौसम विभाग 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना बताई है वही 19 जिलों में हल्की बारिश होगी।
मानसून टर्फ राजस्थान , उत्तर प्रदेश से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है ऐसे में पटना मौसम विभाग केंद्र ने बिहार के गया , जमुई , मुंगेर ,नवादा और लखीसराय में भयंकर बारिश की आशंका जताई है जबकि सुपौल ,अररिया ,दरभंगा ,मधुबनी ,मुजफ्फरपुर ,कटिहार ,किशनगंज ,पूर्णिया ,मधेपुरा ,सहरसा ,वैशाली ,खगड़िया ,समस्तीपुर ,सीतामढ़ी ,शेखपुरा ,शिवहर ,नालंदा ,जहानाबाद और भागलपुर में हल्की बारिश की संभावना बताया है।
सामान्य बारिश से इस वर्ष बिहार में 28% कम बारिश देखने को मिली है मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 96% से 104% की बारिश को सामान्य माना जाता है हालांकि राज्य में 2024 में 108% बारिश की आशंका है। अगर प्रदेश के जिलों के तापमान देखा जाए तो सबसे अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस मधुबनी का रहा है जबकि पश्चिमी चंपारण का तापमान 33.5 डिग्री का रहा जो बाकियों से कम का रिकॉर्ड बनाया है।