श्रद्धालुओं में कर्मा पूजा की उमंग और उत्साह चरम पर है , रांची के अलग अलग मोहल्ले में श्रद्धालु कर रहे हैं तैयारी पूजा स्थल की हो रही है सफाई और सज रहा है पंडाल।
कर्मा पूजा भाद्रपद माह के एकादशी तिथि को होती है और ये तिथि इस वर्ष 14 सितंबर को है अर्थात कर्मा पूजा 14 सितंबर को है , रांची के विभिन्न जगहों पर पूजा स्थल के आसपास साफ सफाई हो रही है कई जगहों पर सारण के झंडे लगाए जा रहें हैं और छोटे-मोटे पंडाल भी बनाया जा रहा है ।
पूजा स्थल को आकर्षक बनाने हेतु प्राकृतिक फूल पत्ती के साथ विद्युतीय लाइट का भी प्रयोग किया जा रहा है , भक्तो द्वारा कई जगह पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है साथ ही बैठने की अच्छी व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालु व दर्शक आराम से बैठकर पूजा को देख पाए।
विमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक की छात्राओं द्वारा करम पूजा का आयोजन होगी इसके अलावा हरमू ,करमटोली , सहजानंद चौक , बरियातू , कोकर ,धुर्वा , कडरू सहित रांची के कई जगहों पर धूमधाम से करम पूजा की तैयारी चल रही है।