AIDS Vaccine: अब एड्स के मरीज हैं खतरे से बाहर , वैज्ञानिक एड्स वैक्सीन बनाने में कामयाब रहे , 5338 लोगों पर ट्रायल किया गया जहां 100% रिजल्ट मिला।
अमेरिका में स्थित बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी जीलेड साइंसेज ने प्री एक्स्पोज़र प्रोफिलैक्सिस (Exposure Prophylaxis) मेडिसिन बनाया गया , ये मेडिसिन है जो रोग पैदा करने वाले के कांटेक्ट में नहीं आए हैं, कंपनी ने बताया कि युगांडा व दक्षिण अफ्रीका के युवतियों को अध्ययन में शामिल किया गया इसमें प्री – एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस लेनकापाविर (Exposure Prophylaxis Lencapavir) महिलाओं पर 100 प्रतिशत कामयाब रहा ।
यह भी पढ़े : (Khan Sir) खान सर के कोचिंग को किया गया बंद , पटना में गहमागहमी
ट्रायल में 5338 प्रतिभागी थे शामिल
ट्रायल में 5338 प्रतिभागी को शामिल किया गया सभी के एचआईवी रिपोर्ट नेगेटिव थे , ट्रायल के लिए इन्हें तीन ग्रुप में बांटा गया पहले ग्रुप में 2134 लोगों को 182 दिनों के अंतराल पर लेनकापाविर इंजेक्शन दिया गया दूसरे समूहों को डेली डिस्कोवी दिया गया और तीसरे समूह को रोज ट्रूवाडा दिया गया , अंत में देखा गया की लेनकापाविर वाले समूह में एड्स संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य थी वही डिस्कोवी वाले समूह में 39 और ट्रूवाडा वाले समूह में 16 संक्रमित मरीज मिलें इस तरह पुष्टि हो पाया कि एक साल के भीतर दो बार लेनकापाविर देने से संक्रमित मरीज ठीक हो जाएंगे।