Budget 2024 : मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार 3.2 का पहला आम बजट पेश किया , नए बजट के मुताबिक कई नियमों में बदलाव किए गए हैं , किराए पर मकान और फ्लैट देने वाले मकान मालिकों के लिए भी बजट में नया नियम लागू किया गया है, इस नियम का असर कई लोगों की जेब पर पड़ना लाजमी है, अगर आपका भी गृह संपति इनकम का किराया है तो आपको इस खबर पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
बता दे की मकान किराए पर चढ़ाकर कमाई करने वालों के लिए बजट में जरूरी प्रावधान दिया गया है, नए प्रावधान के तहत आपको हाउसिंग रेंटल इनकम को इनकम टैक्स दाखिल करते समय हाउसिंग प्रॉपर्टी से होने वाली इनकम की तौर पर दिखाना होगा नए प्रावधान के तहत कहा गया है घर या फ्लैट को किराए पर चढ़ाकर होने वाली इनकम को इनकम टैक्स दाखिल करते समय हाउसिंग प्रॉपर्टी से होने वाली इनकम के रूप में घोषित करना होगा।
यह भी पढ़े : क्या आप जानते हैं होमवर्क के आविष्कारक कौन हैं
अब मकानमालिक भी करेंगे चोरी
गौरतलब है अब रेंटल इनकम को बिजनेस इनकम के रूप में नहीं दिखा सकेंगे , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट पेश करते समय इनकम टैक्स एक्ट में एक अहम संशोधन का जिक्र किया है, इस संशोधन में साफ किया गया है, कि आवासीय संपत्ति को किराए पर देने से होने वाली इनकम को बिजनेस या किसी पेशे से होने वाली इनकम की बजाय ग्रह संपत्ति इनकम के तहत दिखाया जाना चाहिए , सीतारमण की ओर से कहा गया कि वर्तमान में टैक्स पेयर्स किराए की मकान से होने वाली इनकम को कम करने के लिए गलत तरह से व्यवसाय या पेशे से मिलने वाले फायदे के रूप में दिखा देते हैं, इसके चलते उनकी देनदारी भी कम दिखाई देती है इस प्रावधान में कुछ प्रॉपर्टी मालिकों को किराए की इनकम को बिजनेस से होने वाली इनकम के रूप में दिखाने की परमिशन है, जिससे रख रखाव लागत , मरम्मत और डेप्रिसिएशन जैसी कटौती का दावा किया जा सकता है, इस रास्ते का इस्तेमाल करके कुछ लोग इनकम को गलत तरीके से दिखाकर टैक्सेबल इनकम को काफी कम कर देते हैं जिससे उन्हें टैक्स कम भरना पड़ता है जो की सही नहीं है ऐसे में अब घर या किराए की इनकम को आपको इनकम टैक्स दाखिल करते समय हाउसिंग प्रॉपर्टी से होने वाली इनकम के रूप में ही घोषित करना होगा।