चैंपियन ट्रॉफी 2025 सुर्खियों में है भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर रही है ,BCCI लेगा बड़ा फैसला ।
चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए माहौल फिलहाल गरम है क्योंकि टीम इंडिया पाकिस्तान जाने से इनकार कर रही है, हालांकि इस मसले का हल कल ही निकाला जाएगा , बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jai Shah) से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयर मैन मोहसिन नक़वी (Mohsin Naqvi) मुलाकात करने वाले हैं, बता दे कि दोनों देशों के आईसीसी की बैठक श्रीलंका में होगी जानकारी दे दे कि दोनों देश श्रीलंका में 19 से 22 जुलाई तक बाते कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : खुशखबरी , Jio ने 200 रुपए किया सस्ता , डेली मिलेगा 2 GB नेट , 5G अनलिमिटेड
टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होगा की नहीं
भारत-पाकिस्तान के बीच इस द्विपक्षीय बैठक में कई मामलों पर बातें होंगी लेकिन सबसे मुख्य मुद्दा होगा चैंपियन ट्रॉफी 2024 ,इस मीटिंग में टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के विषय पर भी बातें होंगी की यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा कि नहीं होगा बता दे कि दोनों देशों की ओर से इस मसले पर आधिकारिक बयान नहीं आया है।
चैंपियन ट्रॉफी 2025 कहां होगा श्रीलंका या दुबई
दोनों देशों के जनता आंखें गड़ाए बैठे हैं कि क्या हल निकलता है, क्योंकि पिछले बार एशिया कप के दौरान टीम इंडिया पाकिस्तान जाने से इनकार कर गई थी , BCCI का निर्णायक फैसला जल्द ही आएगी , भनक है कि चैंपियन ट्रॉफी 2025 श्रीलंका या दुबई में आयोजित हो सकता है।