झारखंड के उन युवा के लिए बड़ी खुशखबरी है जिन्होंने क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा की पढ़ाई की है क्योंकि सरकार की नजर अब आप पर है शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.
शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट चुकी है, विभाग को विद्यालय में शिक्षकों की आवश्यकता अनुसार सर्वे रिपोर्ट भेजी जा चुकी है, जिला द्वारा भेजी गई सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्रीय भाषा व जनजातीय भाषा में 12000 शिक्षकों की जरूरत है।
इस माह से होगी बहाली
रिपोर्ट मिलते हीं झारखंड स्कूली एवं साक्षरता विभाग तत्परता में है , उस विद्यालय में क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा के आधार पर शिक्षकों की बहाली होगी जहां कक्षा 1 से 5 तक 10 या उससे अधिक भाषा के विद्यार्थी होंगे , इसी महीने अर्थात जुलाई से ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी , नियुक्ति हेतु मैरिट लिस्ट तैयार करने का मानक भी बनाया जा चुका है , शिक्षकों के मानदेय राशि हेतु कैबिनेट मंत्रालय में प्रस्ताव भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े : भगवान जगन्नाथ की कृपा से बच्चे डोनाल्ड ट्रंप , 1976 की घटना से जुड़ी है पूरी मामला
इन भाषण के शिक्षक होंगे नियुक्त
12000 शिक्षकों के नियुक्ति में मुख्य रूप से 15 जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा में शिक्षकों की बहाली होगी और भाषा आपके सामने है –
- संथाली
- खड़िया
- मुंडारी
- भूमिज
- उड़िया
- कुडुख
- पंचपरगनिया
- खोरठा
- कुरमाली
- नागपुरी
- असुर
- बांग्ला
- माल्तो
- बिरहोरी
- हो
प्लस टू में 45% अंक होना जरूरी
आवेदक को इंटर में 45% अंक होना जरूरी है इसके साथ आवेदक जिस भी विषय में नियुक्ति के लिए अप्लाई करेंगे उसे विषय में इंटर में पास होना जरूरी है , आवेदक के लिए न्यूनतम 21 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है वही अधिकतम 45 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है।