कैंसर के बहुत प्रकार होते हैं लेकिन ब्रेस्ट कैंसर में खासकर मरीजों के सिर के बाल को हटा दिया जाता है , हिना खान (Hina Khan) का भी सिर का बाल कटवाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह देखने के बाद मन में एक सवाल तो जरूर आता है कि आखिर ब्रेस्ट कैंसर में बाल क्यों कटवा दिया जाता है , आईए हम आपको बताते हैं करण.
बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर का चर्चा इन दिनों जोरो पर है, टीवी एक्ट्रेस ने जैसे ही अपने सिर से बाल हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है तो दर्शकों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर कैंसर के दौरान कीमोथेरेपी से पहले सर का बाल क्यों हटाया जाता है ?
ब्रेस्ट कैंसर में क्यों हटाते हैं सर का बाल
कैंसर के दौरान मरीजों के बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न होती है इसका मुख्य वजह है किमियोथैरेपी , दरअसल ये तेजी से बढ़ने वाले कोशिका को टारगेट करता है ऐसे में बालों की जड़ों को नुकसान होता है फिर बाल गिरने और झड़ने लगते हैं इसलिए किमियो थेरेपी के पहले कैंसर के मरीजों के सिर से बोल हटवा दिया जाता है।
यह भी पढ़े : Bihar Udyami Yojana: बिहार उद्यमी योजना के तहत मिलेंगे 10 लाख, ऐसे करें आवेदन
हालांकि कई बार दवाईयों का भी असर होता है दवाईयों की साइड इफेक्ट के चलते भी बाल झड़ने या टूटने लगते हैं यहां तक की गंजापन का भी समस्या हो सकता है हालांकि तीन-चार महीने के भीतर बाल उगने भी लगता है।