काशी को हम सभी बनारस और वाराणसी के नाम से भी जानते हैं, यहां श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग भी विराजमान है अगर आप भी महादेव जी के दर्शन करने बनारस आने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आर्टिकल आपको बहुत हेल्प करेगा हम बात करेंगे आप यहां तक कैसे पहुंचेंगे , यहां होटल या धर्मशाला आपको कहां पर लेना चाहिए , दर्शन करने का सही तरीका क्या रहता है, आप यहां पर कौन-कौन से प्रमुख मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं , यहां पर खाने-पीने की कैसी व्यवस्था है।
महादेव की नगरी बनारस में पूरे ही साल देश और दुनिया से करोड़ों भक्त यहां आते हैं आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं गोवा , शिमला और मनाली इन सभी जगह को मिला लें फिर भी ज्यादा लोग यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं।
वाराणसी कैसे पहुंचेंगे
वाराणसी तक आने का सबसे सस्ता और सरल तरीका है ट्रेन का यहां पर दो प्रमुख स्टेशन है बनारस और वाराणसी रेलवे स्टेशन , दोनों प्रमुख स्टेशन से यहां तक डायरेक्ट ट्रेन आपको मिल जाएगी दोनों ही रेलवे स्टेशन काशी विश्वनाथ मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसे आप ई रिक्शा , ऑटो या इलेक्ट्रिक बस के माध्यम से पूरा कर सकते हैं ई रिक्शा और ऑटो में आपसे 25 से 30 रुपए का चार्ज करते हैं वही रिजर्व में 100 से 150 रुपए आपसे चार्ज करते हैं बात करें बस की तो आसपास के शहरों और राज्यों से आपको यहां तक डायरेक्ट बस मिल जाएगी बहुत से टूर एंड ट्रेवल्स वाले अपनी बस सर्विस यहां तक चलते हैं तो आप बस के माध्यम से भी बहुत ही आराम से यहां पर आ सकते हैं , वहीं अगर आप फ्लाइट से आना चाहते हैं तो यहां पर लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो मंदिर से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप आराम से फ्लाइट के माध्यम से भी यहां तक आ सकते हैं।
वाराणसी में कहा रुकें
अब हम लोग बात करते हैं रुकने के लिए होटल या धर्मशाला आपको कहां पर लेना चाहिए , ऐसे तो आप पूरे ही बनारस में कहीं पर भी रुक सकते हैं बहुत होटल आपको मिल जाएंगे लेकिन आपके सुविधा के लिए ऑटो या ई रिक्शा के माध्यम से आ जाइए गोदौलिया चौराहे पर इसे गिरजाघर चौराहा भी कहते हैं यहां से मंदिर और गंगा घाट मात्र 200 मीटर पर स्थित है इस चौराहे के आसपास आपको बहुत ही अच्छे होटल और धर्मशाला मिल जाएंगे ,आप किसी भी गली में होटल लेते हैं तो बहुत ही अच्छा और बजट होटल आपको मिल जाएगा यहां पर धर्मशाला के रेट 600 से स्टार्ट हो जाते हैं वहीं होटल हजार से स्टार्ट हो जाते हैं वहीं आपका जैसा बजट हो 5000, 10000 तक के बजट में आप यहां पर होटल ले सकते हैं।
यह भी पढ़े : रहस्यों से भरी एक झील, जहां है शिव का घर, झील मानसरोव
विश्वनाथ मंदिर के दर्शन का आसान तरीका
सबसे पहले आप माँ गंगा के पावन जल में स्नान कर सकते हैं साथ ही साथ पूजा अर्चना भी करवा सकते हैं गंगा जी में स्नान करने के बाद में श्री काशी विश्वनाथ जी के दर्शन करें , मंदिर में एंट्री करने के चार प्रमुख गेट हैं गेट नंबर 1 जो ललिता घाट से जाता है जहां पर कॉरिडोर बना हुआ है दूसरा विश्वनाथ गली से उसके बाद गेट नंबर 3 और गेट नंबर चार भी बना हुआ है आप किसी भी गेट से एंट्री कर सकते हैं लेकिन आपके लिए बेस्ट होगा गेट नंबर 4 , आप यहां से एंट्री करें क्योंकि इस गेट पे भिंड थोड़ा कम रहता है वही आप मंदिर में शीघ्र और सुगम दर्शन करना चाहते हैं तो यहां सुगम दर्शन काउंटर भी बने हुए हैं इसमें 300 का चार्ज लेते हैं और आप बहुत ही आराम से दर्शन प्राप्त कर सकते हैं वहीं अगर भीड़भाड़ ज्यादा है तो सुगम दर्शन में भी आपको एक घंटा तक लग सकता है , किसी को चलने में परेशानी है या कोई सीनियर सिटीजन है तो आप यहां व्हीलचेयर भी ले सकते हैं गोदौलिया चौराहा और सुगम दर्शन काउंटर के पास से आपको व्हीलचेयर मिल जाएंगे यहां पर 300 से ₹400 का चार्ज करते हैं।
मंदिर में मोबाइल और अन्य वस्तु है निषेध
मंदिर में मोबाइल फोन , इलेक्ट्रॉनिक वॉच और कोई भी सामान ले जाना अलाउड नहीं है इस प्रकार के वस्तु को मंदिर के बाहर और मंदिर के अंदर लॉकर में रखवा देते हैं आप अगर चाहे तो मंदिर के बाहर भी लॉकर बने हुए हैं यहाँ पर भी अपना सारा सामान रख सकते हैं।
वाराणसी के प्रमुख जगह (Best place in Varanasi)
काल भैरव मंदिर
काल भैरव मंदिर विश्वनाथ मंदिर से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है गेट नंबर 4 के सामने से ही रास्ता जाता है आप पैदल भी जा सकते हैं , महादेव जी के दर्शन करने के बाद काल भैरव जी के दर्शन जरूर करना चाहिए तभी आपकी यात्रा सफल मानी जाती है।
नेपाली मंदिर और पशुपति नाथ मंदिर
नेपाली मंदिर और पशुपतिनाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध मंदिर है आप यहाँ भी घूम सकते हैं।
विशालाक्षी मंदिर
विशालाक्षी मंदिर का दर्शन भी अवश्य करें , माता रानी का बहुत पवित्र और अलौकिक दरबार है
वाराणसी गंगा घाट
अगर आप सभी घाटों के दर्शन करना चाहते हैं तो सबसे सस्ता और सरल तरीका है नाव से , आप नाव के माध्यम से इन सभी घाटों के दर्शन कर सकते हैं नाव वाले आपसे 100 रुपए का चार्ज करते हैं करीब 40 से 45 घाट के दर्शन कराते हैं आप तो चाहे पर्सनल नाव से भी ले सकते हैं इसमें आपसे 800 से 1000 रुपए का चार्ज करते हैं अगर आप सभी 84 घाट के दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपसे 1200 से 1500 रुपए का चार्ज करते हैं , नौका विहार का एक्सपीरियंस बहुत ही ज्यादा खास रहता है यहाँ पर कुछ प्रमुख घाट हैं जैसे दशाश्वमेध घाट , तुलसी घाट ,हरिश्चंद्र घाट ,अस्सी घाट ,मानकर निकाय घाट , पांचाल घाट , ललिता घाट , मणिकर्णिका घाट और भी बहुत से प्रमुख घाट है आप इन सभी के नाव के माध्यम से दर्शन कर सकते हैं।
गंगा आरती (Ganga Aarti)
शाम को 7बजे दशाश्वमेध घाट के साथ अन्य घाटों पर भव्य आरती का आयोजन होता है शाम को 5 बजे से ही भीड़ आना शुरू हो जाती है बहुत से लोग घाट पर बैठकर इस आरती के दर्शन करते हैं और बहुत से लोग नाव पर भी बैठकर सामने से इस आरती के दर्शन करते हैं ,तो आप भी इस भव्य आरती का हिस्सा जरूर बनिए , इस आरती का अनुभव बहुत ज्यादा खास रहता है।
तुलसी मानस मंदिर और त्रिदेव मंदिर
तुलसी मानस मंदिर और त्रिदेव मंदिर बेहद खास मंदिर है बहुत ही दिव्या शैली में दोनों ही मंदिर बने हुए हैं यहां पर भी आपको दर्शन का बहुत अच्छा अनुभव मिलता है।
संकट मोचन मंदिर
संकट मोचन मंदिर प्यारा सा हनुमान जी का मंदिर है जो बहुत ही पवित्र और दिव्य स्थान है , मंदिर के अंदर मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक सामान और बैग ले जाना मना है यहाँ भी लॉकर बने हुए हैं आप लॉकर में सारा सामान जमा कर लाइन में लगकर मंदिर में प्रवेश करें हनुमान जी के बहुत ही दिव्या और अलौकिक रूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं यहाँ दर्शन कर आपको बहुत ही ज्यादा शांति और सुकून मिलेगा।
विश्वनाथ मंदिर या बिरला मंदिर
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के विशाल प्रांगण में एक प्यारा सा मंदिर स्थापित है जिसे बिरला मंदिर भी कहते हैं इस मंदिर में महादेव जी के बहुत ही अद्भुत रूप है साथ ही और भी देवी देवता यहां पर विराजमान है सभी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें , मंदिर परिसर में ही बहुत ही प्यारा सा पार्क बना हुआ है आप यहाँ पर कुछ देर जरूर बैठे आपको बहुत अच्छा लगेगा साथ ही साथ आप अपना प्यारा प्यार फोटोशूट भी कर सकते हैं।
मणि मंदिर
मणि मंदिर भी काफी भव्य मंदिर है यहाँ अनेकों शिवलिंग स्थापित है यहाँ का वातावरण काफी सुखद है।
इस्कॉन मंदिर
इस्कॉन मंदिर भी काफी अच्छा मंदिर है आप यहाँ भी जरूर दर्शन करें।
सारनाथ
सारनाथ में बहुत ही फेमस बुद्ध स्तूप स्थापित है साथ ही यहां बुद्ध मंदिर भी बने हुए हैं आप इन सभी में बहुत ही अच्छे तरीके से दर्शन करें साथ ही साथ अपना कुछ क्वालिटी टाइम यहां पर जरूर स्पेंड करें आपके यहां बहुत ही ज्यादा शांति और सुकून मिलेगा ये बहुत पवित्र स्थान है।
स्वर्वेद महामंदिर धाम
स्वर्वेद महामंदिर धाम मंदिर कुछ समय पहले ही बना है जिसकी भव्यता देखते बनती है बहुत ही दिव्य और अलौकिक स्थान है बहुत ही विशाल प्रांगण में यह प्यारा सा मंदिर बना हुआ है आप अपनी लिस्ट में इस मंदिर को जरूर शामिल करें।
वाराणसी का प्रसिद्ध भोजन (Varanasi Famous Food)
वाराणसी अपने खान-पान के लिए बहुत ही ज्यादा फेमस है टिक्की चाट ,कचौड़ी , लस्सी ,कुल्फी , पान भारत भर में फेमस है इन सभी को जरूर ट्राई करें इन सभी व्यंजनों का टेस्ट बहुत ही ज्यादा निराले रहते हैं साथ ही साथ यहाँ पर खाने पीने के लिए बहुत ही बड़े और वीआईपी रेस्टोरेंट भी बने हुए हैं इसके अलावा आप यहाँ पर स्ट्रीट फूड को भी ट्राई कर सकते हैं इसके भी टेस्ट बहुत ही ज्यादा खास रहते हैं।
वाराणसी जाने का सबसे अच्छा समय
पूरे साल लगभग लाखों करोड़ों भक्त यहाँ पर दर्शन करने आते हैं लेकिन मार्च अप्रैल और जून और साथ ही साथ सावन में यहाँ पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़ होती है तो आपके पास में जब भी टाइम हो आप यहाँ पर दर्शन करने आ सकते हैं।