4 जून को लोकसभा चुनावी परिणाम जारी की गई थी जिसमें एनडीए की सरकार बनी थी चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री ने देश के कई हिस्सों का भ्रमण किया था , जीत के बाद आज पहली बार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी पहुंचेंगे जो उनका संसदीय क्षेत्र है, प्रधानमंत्री सर्वप्रथम किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
आज प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे इसके साथ ही देशभर के किसानों को पीएम किसान योजना की किस्त भी जारी करेंगे, बता दे की किसानों को 20,000 से भी अधिक रुपए की किस्त जारी की जाएगी, प्रधानमंत्री किसान सम्मेलन को संबोधित करने आज शाम को वाराणसी पहुंचेंगे.
दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में होंगे शामिल
लोकसभा 2024 की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मतदाताओं को आभार जताने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे, बता दें कि प्रधानमंत्री आज शाम को बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे इसके बाद वह किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे, इसके बाद प्रधानमंत्री काल भैरव एवं काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना करेंगे, प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काल भैरव मंदिर में पूजा करने के साथ-साथ दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़े: मेलोनी मोदी एक बार फिर से चर्चे में , कनाडा के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
30000 से ज्यादा सदस्यों को देंगे सर्टिफिकेट
आज देश भर के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 17 में किस्त जारी की जाएगी इसके साथ ही प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचकर सखियों के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह के 30 हजार से ज्यादा सदस्यों को सर्टिफिकेट देंगे बता दें की प्रधानमंत्री फसल उत्पाद देखने किसानों के स्टॉल पर पहुंचेंगे.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री का शपथ लेने के बाद सबसे पहले किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की 17वीं किस्त जारी करने से जुड़ी फाइल पर साइन किए.