KK Pathak latest update: केके पाठक आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं इसका मुख्य वजह है कि वह बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारना चाहते हैं। जब से केके पाठक बिहार की शिक्षा विभाग में कदम रखे हैं, शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। आईए जानते हैं आखिर केके पाठक कौन हैं? जिन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था की नियम को इतना सख्त बना दिया।
यह भी पढ़े :
केके पाठक कौन हैं (Who Is KK Pathak)
केके पाठक (KK Pathak) बिहार कैडर के 1990 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। केके पाठक वर्तमान में बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं। केके पाठक जब से बिहार के शिक्षा विभाग में कदम रखे हैं तब से वह सुर्खियों में बने हुए है। वह कुछ ऐसा नियम बनाते हैं जिसे लेकर शिक्षा विभाग में बबाल हो जाती है। दरअसल बिहार की शिक्षा में हुई तमाम गड़बड़ी को केके पाठक (KK Pathak) सुधारना चाहते हैं।
केके पाठक का पूरा नाम (Full Name) क्या है
केके पाठक का जन्म 15 जनवरी 1968 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। केके पाठक के पिता का नाम मेजर जीएस पाठक है केके पाठक का पूरा नाम केशव कुमार पाठक (Keshav Kumar Pathak) है।
केके पाठक कितने पढ़े लिखे हैं (KK Pathak Education)
केके पाठक उर्फ केशव कुमार पाठक की शिक्षा की बात करें तो इन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad Vishwavidyalaya) से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है, इसके साथ ही उन्होंने अर्थशास्त्र से एमए की डिग्री भी हासिल की है। एमफिल की डिग्री लेने के बाद केशव कुमार पाठक ने यूपीएससी की तैयारी किया और वह यूपीएससी एग्जाम में 40वीं रैंक प्राप्त किए।
केके पाठक (KK Pathak) कब रिटायर होंगे
वर्तमान में केके पाठक उर्फ केशव कुमार पाठक जिस विभाग में काम कर रहे हैं उस विभाग में उन्हें ज्यादा दिनों तक नौकरी नहीं करनी है। बताया जा रहा है कि वह 2028 में सेवानिवृत हो सकते हैं।
पूरा नाम (Full Name) | केशव कुमार पाठक (Keshav Kumar Pathak) |
जन्म (DOB) | 15 जनवरी 1968 (15 january 1968) |
शिक्षा (Education) | एमफिल (इकोनॉमिक्स) M.Phil (Economics) |
पिता (Father) | (मेजर जीएस पाठक) Major G.S. Pathak |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय (Indian) |
पेशा (Profession) | सिविल कर्मचारी (आईएएस) (Civil Servant (IAS)) |