एनडीए की ओर से संसद सत्र को लेकर बड़ी बैठक हुई जिस दौरान स्पीकर और डिप्टी स्पीकर चुनने को लेकर बातचीत हुई बात दे की इस मुद्दे की बैठक राजनाथ सिंह के घर पर हुई , बताया जा रहा है कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर की चुनाव 26 जून को हो सकता है सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि चुनाव में एनडीए स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकता हैं.
एनडीए के इस बैठक में चिराग पासवान, जेपी नड्डा, अश्विनी वैष्णव, किरण रिजिजू, ललन सिंह आदि नेता शामिल थे.
3 जुलाई तक चलेगी सत्र
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है जो 3 जुलाई तक चलेगा, बताया जा रहा है कि ओम बिरला को एक बार फिर से स्पीकर बनाया जाएगा.
लोकसभा 2024 के चुनाव में एनडीए पार्टी को जीत मिली वहीं इंडिया पार्टी को विपक्ष दल का कमान चुनने का अवसर प्राप्त हुआ, बीजेपी पार्टी के जीत के बाद प्रधानमंत्री के साथ-साथ कई अन्य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया और अपना कार्यभार संभालने में लग गये वहीं अब स्पीकर पद की चुनाव की बात कही जा रही है , 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है जो 3 जुलाई तक चलेगा इसी बीच स्पीकर एवं डिप्टी स्पीकर की चुनाव होगी.
संजय राउत का बड़ा बयान
26 जून को स्पीकर की चुनाव होनी है जिसे लेकर संजय राउत (Sanjay Raut) का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि अगर लोकसभा के स्पीकर पद पर एनडीए का कोई व्यक्ति नहीं बैठा तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह , नीतीश कुमार की पार्टी तोड़ देंगे, चिराग पासवान की पार्टी तोड़ देंगे बीजेपी पार्टी ऐसे ही है जिस थाली में खाती है उसी में छेद करती है , यह मेरा अनुभव है इसके साथ ही उन्होंने चंद्रबाबू नायडू की समर्थन करते हुए कहा कि अगर चंद्रबाबू नायडू स्पीकर पद की मांग की है तो हम उनका स्वागत करते हैं लेकिन अब स्थिति ऐसा नहीं है अगर हम चाहे तो हमारा बहुमत लोकसभा में दिखा सकते हैं, अगर चंद्रबाबू को यह पद नहीं मिला और वह अपना उम्मीदवार खड़ा करते हैं तो पूरा इंडिया एलाइंस चंद्रबाबू की उम्मीदवार के पीछे खड़ा रहेगा.