जैसे-जैसे स्पीकर पद की चुनाव का समय सामने आ रहा है वैसे-वैसे इससे जुड़ी कई तरह की बातें भी सामने आ रही है , एक ओर एनडीए की तरफ नेताओं के बीच ही विवाद हो रही है कि किसे स्पीकर पद दि जाए वही इंडिया की ओर से भी मामला कुछ ऐसा ही है.
एनडीए ने लगातार तीसरी बार देश में अपनी सरकार बनाई है बता दें कि लोकसभा 2024 के चुनाव में एनडीए गठबंधन को 293 सिटें मिली वहीं विपक्ष दल इंडिया गठबंधन को 233 सिटें मिली.
एनडीए खड़ा कर सकता है अपना उम्मीदवार
बीते दिनों एनडीए की ओर से संसद सत्र को लेकर बड़ी बैठक हुई थी, जिस दौरान स्पीकर और डिप्टी स्पीकर चुनने को लेकर बातचीत हुई थी, बात दे की इस मुद्दे की बैठक राजनाथ सिंह के घर पर हुई थी, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर की चुनाव 26 जून को होगी, सूत्रों के मुताबिक चुनाव में एनडीए स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकता है.
यह भी पढ़े : मेलोनी मोदी एक बार फिर से चर्चे में , कनाडा के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए हो जाएंगे मजबूर
स्पीकर पद को लेकर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि यदि सरकार के साथ किसी विपक्षी नेता को उपाध्यक्ष बनाने की सहमति नहीं बनी तो वे लोकसभा अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे, बता दे की लोकसभा सत्र 24 जून से शुरू होने वाली है और इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष की भी नियुक्ति की जाएगी.
विपक्षी दलों का कहना है कि वह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे, बता दें कि अगर यह चुनाव होती है तो यह आजादी के बाद का पहला अध्यक्ष पद का चुनाव होगा इससे पूर्व अध्यक्ष पद का चुनाव आम लोगों की सहमति से होता आया है.