Sunday, March 23, 2025
Homeभारतचंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में क्यों नहीं पहुंचे नीतीश कुमार

चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में क्यों नहीं पहुंचे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चंद्रबाबू नायडू [Chandrababu Naidu] के शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे थे जिसे लेकर सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर नीतीश कुमार [Nitish Kumar] , चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में क्यों नहीं पहुंचे वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि एनडीए के घटक दलों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा, नीतीश कुमार शपथ ग्रहण में शामिल तो नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने फोन पर चंद्रबाबू नायडू से बातचीत की.

चंद्रबाबू नायडू को दी शुभकामनाएं

चंद्रबाबू नायडू [Chandrababu Naidu] और नीतीश कुमार दोनों ही एनडीए सरकार के दिग्गज नेता हैं बुधवार को चंद्रबाबू नायडू [Chandrababu Naidu] के शपथ ग्रहण में नीतीश कुमार नहीं पहुंच पाए जिसे लेकर देश भर में कई तरह की चर्चाएं हो रही है, हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बातचीत की , आईए जानते हैं आखिर नीतीश कुमार क्यों नहीं शपथ ग्रहण में शामिल हो पाए.

यह भी पड़े : केंद्र की राजनीति पर फोकस करेंगे अखिलेश, दिल्ली जाने का किया इशारा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में तो शामिल नहीं हुए लेकिन उन्होंने चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की, बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने चंद्रबाबू नायडू को मुख्यमंत्री पद के लिए शुभकामनाएं दी है इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि आपके कार्यकाल में राज्य का विकास होगा.

नीतीश कुमार कर लेते हैं मौन धारण

विपक्ष दलों का कहना है कि नीतीश कुमार शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए इसका मतलब है कि एनडीए घटक दलों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि जब नितेश कुमार के मन अनुसार काम नहीं होता है तो वह मौन धारण कर लेते हैं इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को बहुमत नहीं मिला, एनडीए के दम पर उन्हें बहुमत मिला.

एनडीए सरकार में चंद्रबाबू नायडू एवं नीतीश कुमार दोनों का रहना जरूरी है क्योंकि दोनों ने ही फूल बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई, 12 जून यानी बुधवार को चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री पद का शपथ लिए इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोजपा आर के नेता चिराग पासवान एवं जेपी नड्डा सहित कई नेता शामिल हुए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments