Sunday, March 23, 2025
HomeभारतT20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार वेस्टइंडीज को मिली हार

T20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार वेस्टइंडीज को मिली हार

T20 वर्ल्ड कप 2024 [T20 World Cup 2024] की मैच में वेस्टइंडीज टीम को पहली बार हार का सामना करना पड़ा, बता दे की इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज टीम को 8 विकेट से हराया, इस सीजन में वेस्टइंडीज टीम एक भी मैच नहीं हारी थी लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के शानदार प्लेयर्स के आगे उन्हें घुटने टेकने पड़े, बता दें कि सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज टीम को हराया.

साल्ट बने मैन ऑफ़ द मैच

T20 वर्ल्ड कप 2024 [T20 World Cup 2024] का 42वां सीजन खेला गया जिसमें जोस बटलर की टीम की जीत हुई और रोवमैन पाॅवेल की वेस्टइंडीज टीम की हार हुई.

वेस्टइंडीज टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन बनाए और इंग्लैंड को 181 रन का टारगेट दिया वहीं जवाब में इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया, बता दे कि इस मैच का मैन ऑफ द मैच फिल सॉल्ट को मिला उन्होंने 47 बॉल पर नाबाद 87 रन बनाए.

यह भी पढ़े :भारतीय टीम को झटका , खेल सीरीज के बीच तेज गेंदबाज ने लिया सन्यास

किसने कितना रन बनाया यह भी पढ़े

वेस्टइंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने सबसे अधिक रन बनाएं बता दे कि उनके द्वारा 38 रन बनाया गया, रोवमेन पॉवेल (rovman powell) एवं निकोलस पूरन 36-36 रन बनाए, शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) 28 रन बनाकर आउट हुए, ब्रैंडन 23 रन बनाएं वही आदिल रशीद (adil rashid) , मोईन अली (Moeen Ali), जोफ्रा आर्चर (jofra archer), लियाम लिविंगस्टोन (liam livingstone) को 1-1 विकेट मिला।

वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से फिल सॉल्ट ने 47 बॉल पर नाबाद 87 रन बनाए बता दे की सॉल्ट और जोस बटलर (jos buttler) के बीच पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो (jonny bairstow) ने 26 बॉल पर नाबाद 48 रन बनाए, सॉल्ट (salt) और बेयरस्टो (Bairstow) तीसरे विकेट के लिए नाबाद 97 रन की पार्टनरशिप हुई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments