Sunday, March 23, 2025
HomeभारतVinesh Phogat कुश्ती को बोला अलविदा , आप सब की हमेशा...

Vinesh Phogat कुश्ती को बोला अलविदा , आप सब की हमेशा ऋणी रहूंगी माफी

Vinesh Phogat : भारतीय महिला रेसलर ने किया संन्यास का ऐलान , विनेश ने ये फैसला पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से डिसक्वालीफाई होने के बाद लिया है और कहा कुश्ती मुझसे जीत गई और मैं हार गई माफ करना।

पेरिस ओलंपिक ने विनेश के साथ देश का दिल तोड़ा है , पेरिस ओलंपिक से 100 ग्राम वजन अधिक बता कर डिसक्वालिफाई कर दिया इसके बाद विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान की , विनेश ने 5 बजकर 17 मिनट पर अपने एक्स साइट पर जानकारी दी।

Vinesh Phogat कुश्ती से लिया संन्यास 

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट कुश्ती को अलविदा कह दिया , पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होने के बाद अपनी मां को बोला “ मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब।

अलविदा कुश्ती 2001- 2024

आप अब की ऋणी रहूंगी माफी।

यह भी पढ़े : भारत को ओलंपिक से बड़ा झटका ,विनेश फोगाट ओलंपिक से डिसक्वालीफाई

विनेश फोगाट का संक्षिप्त परिचय

विनेश फोगाट का जन्म 1994 में हुआ था ,विनेश महज 9 वर्ष की तभी उनके पिता का निधन हो गया , विनेश के ताऊ महावी सिंह (Mahavi Singh) ने इन्हें कुश्ती से अवगत किया बता दे कि भारत की सबसे बेहतरीन पहलवान गीता फोगाट (Geeta Phogat) और बबीता फोगाट (Babita Phogat) की चचेरी बहन है, विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) , विनेश हर परेशानियों का सामना करते हुए कुश्ती सीखी।

विनेश फोगाट की उपलब्धि

विनेश फोगाट को 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला अंतरराष्ट्रीय में गोल्ड मेडल मिला ये विनेश के करियर का सबसे पहला उपलब्धि था , फिर विनेश 2016 में रियो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन पदक हाथ नहीं लगा , फिर से विनेश ने 2018 में राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल हासिल किया , फिर 2021 में एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता और टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा रही इसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों में 2022 में फिर से गोल्ड मेडल का खिताब जीता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments