Sunday, March 23, 2025
Homeभारतनए अंदाज में नजर आएंगे उत्तम राज, आ रही है उनकी वेब...

नए अंदाज में नजर आएंगे उत्तम राज, आ रही है उनकी वेब सीरीज अर्धांगिनी (Ardhangini)

औरंगाबाद बिहार के रहने वाले उत्तम राज (Uttam Raj) नए अंदाज में दिखने वाले हैं उनकी वेब सीरीज अर्धांगिनी जल्द ही रिलीज होने वाली हैउन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अर्धांगिनी की पोस्ट शेयर की और उन्होंने बताया कि उनकी अर्धांगिनी वेब सीरीज जल्द ही आ रही है, उत्तम राज (Uttam Raj) इन दोनों अपने वेब सीरीज (Web Series) अर्धांगिनी (Ardhangini) की शूटिंग में व्यस्त हैं.

उत्तम राज (Uttam Raj) के बारे में अगर बात करें तो वह बिहार के छोटे से गांव खड़ीहा के रहने वाले हैं जो औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के अंतर्गत आता है वह अपने गांव से निकलकर आज अपने मेहनत के बदौलत बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं, उत्तम राज (Uttam Raj) से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी बचपन काफी कठिनाइयों से गुजरी उसके बावजूद भी उनका जुनून और जज्बा उन्हें झुकने नहीं दिया।

Ardhangini (Web Series )

बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं उत्तम राज (Uttam Raj)

उत्तम राज (Uttam Raj) ने बताया कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं, द इंडियन फाइलनाम की फिल्म में उन्होंने एक्ट किया है हालांकि उन्होंने कहा कि इसमें उनका लीड कैरेक्टर नहीं है पर वह बहुत ही अच्छे कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं, बाकी उन्होंने ज्यादा इस फिल्म के बारे में कुछ नहीं कहाउत्तम राज (Uttam Raj) अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं और दर्शकों को मनोरंजन करवाते रहते हैं.

सूरत और दिल्ली के कंपनियों में काम करते थे उत्तम राज (Uttam Raj)

उत्तम राज (Uttam Raj) ने बातचीत के दौरान बताया कि वह जब छोटे थे तो उनके घर की हालत बहुत ज्यादा खराब थी तभी वह सूरत (Surat) और दिल्ली (Delhi) जैसी बड़ी सिटी में जाकर कंपनियों में काम किया और अपना घर का जिम्मा अपने कंधे पर बहुत ही कम उम्र में उठा लिया लेकिन उत्तम राज (Uttam Raj) ने अपनी एक्टिंग करियर को छोड़ नहीं वह धीरे-धीरे टाइम निकाल कर एक्टिंग करते रहें और आज अपनी मेहनत के दम परवह इस मुकाम तक पहुंचे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments