Sunday, March 23, 2025
Homeभारतभारत में फुटबॉल का बढ़ रहा दीवानापन बर्न्ड न्यूएंडॉर्फ ने भारत की...

भारत में फुटबॉल का बढ़ रहा दीवानापन बर्न्ड न्यूएंडॉर्फ ने भारत की काफी सराहना

जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन ने जानकारी दी है कि एशिया के कई देश फुटबॉल में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके लिए जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बर्न्ड न्यूएंडॉर्फ ने खुशी जाहिर की है उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब अफ्रीका और एशिया के कई देश फुटबॉल में अब बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

जल्द ही खेला जाएगा दूसरा टूर्नामेंट

जर्मनी में फुटबॉल का दूसरा सबसे मशहूर टूर्नामेंट खेले जाने की तैयारी की जा रही है चुकीं टूर्नामेंट का समय काफी नजदीक आ चुका है, बता दे कि जर्मनी में यूरो कप 2024 खेला जाना है, यूरो कप का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि यूरो कप के फैंस पूरे विश्व में हैं।

जल्द ही जर्मनी में फुटबॉल का दूसरा सबसे मशहूर टूर्नामेंट यूरो कप खेला जाएगा, DFB द्वारा स्काउटिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसमें भारत के लाखों बच्चों को फुटबॉल खेलने का मौका मिल रहा है.

यह भी पढ़े: 120 रन भी नहीं बना पाई पाकिस्तानी टीम

भारत में फुटबॉल का बढ़ रहा दीवानापन

एक इंटरव्यू के दौरान बर्न्ड न्यूएंडॉर्फ ने भारत की काफी सराहना कि, दरअसल इंटरव्यू के दौरान उनसे भारत को फुटबॉल में वैश्विक स्तर के बारे में कहा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे दूसरे देशों को सलाह देने की जरूरत नहीं है मुझे इतना पता है कि भारत में फुटबॉल के लिए दीवानापन है और दीवानापन बढ़ भी रहा है, लोग इस खेल में और भी रुचि ले रहे हैं हम देख रहे हैं कि दुनिया भर में फुटबॉल कितना विकसित हो रहा है, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अफ्रीका और एशिया फुटबॉल में अच्छी प्रदर्शन कर रही है।

बर्न्ड न्यूएंडॉर्फ कौन हैं

बर्न्ड न्यूएंडॉर्फ एसोसिएशन (DFB) के अध्यक्ष हैं जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन यानी DFB के अध्यक्ष बर्न्ड न्यूएंडॉर्फ, जिन्हें साल 2022 में इस पद के लिए चुना गया था, DFB अध्यक्ष न्यूएंडॉर्फ डीएफबी अध्यक्ष के साथ-साथ जर्मन राजनीतिज्ञ एवं पत्रकार भी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments