Sunday, March 23, 2025
Homeभारतअमेजॉन का पैकेज खोलते ही उडे़ कपल के होश, अंदर था जिंदा...

अमेजॉन का पैकेज खोलते ही उडे़ कपल के होश, अंदर था जिंदा कोबरा

आजकल लोग छोटी से बड़ी समान ऑनलाइन लेना पसंद करते हैं और ले भी क्यों ना ऑनलाइन सामान लेने से कई तरह के फायदे जो हैं, जब ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा नहीं थी तो छोटे से छोटे सामान के लिए बाजार जाना पड़ता था, लेकिन जब से ऑनलाइन शॉपिंग की सिस्टम आई है लोगों को थोड़ा आराम मिली है, लेकिन क्या आपको पता है कि ऑनलाइन शॉपिंग करने से एक महिला की जान जा सकती थी.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख हर किसी का रूह कांप जा रहा है, एक महिला ने ऑनलाइन सामान मंगवाया था और जब उन्होने उस डब्बे को खोला तो अंदर कुछ ऐसा था जिसे देख वह डर गई.

डब्बे के अंदर से निकाला कोबरा सांप

आपको बता दें की वायरल हो रहे वीडियो में ऑनलाइन सामान के डब्बे के अंदर से सांप निकला, दरअसल उस महिला ने एक्सबॉक्स कंट्रोलर मंगवाया था लेकिन जब महिला ने सामान के डिब्बे को खोलने की कोशिश की तो उसके अंदर से सांप झांकता नजर आया, बता दे की समान के अंदर कोबरा सांप था, वायरल वीडियो में महिला गुलाबी रंग की बाल्टी में डिब्बे खोल रही है जिसमें भूरा रंग का कोबरा सांप नजर आ रहा है.

अमेजॉन पर लगाया आरोप

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के सरजापुर की एक महिला ने अमेजॉन से एक्सबॉक्स कंट्रोलर आर्डर किया था जब उसकी समान आई तो उन्होंने समान के डब्बे के अंदर कोबरा सांप पाया, सांप को देखते ही महिला एवं उसके पति का होश उड़ गया, दरअसल सांप टेप से चिपकी हुई थी जिस वजह से महिला को कुछ नुकसान नहीं हुआ लेकिन अगर सांप टेप से चिपकी नहीं होती तो महिला की जान जा सकती थी.

महिला ने इस मामले को लेकर अमेजॉन पर आरोप लगाया है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, यह स्पष्ट रूप से सुरक्षा का उल्लंघन है जो केवल अमेजॉन की लापरवाही और उनके खराब परिवहन, गोदाम की स्वच्छता एवं रखरखाव में कोताही के कारण हुआ है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments