Friday, March 21, 2025
HomeभारतPushpa 2 Rashmika Mandanna looks: पुष्पा 2 में श्रीवल्ली के किरदार में...

Pushpa 2 Rashmika Mandanna looks: पुष्पा 2 में श्रीवल्ली के किरदार में दिखी रश्मिका

Pushpa 2 rashmika mandanna looks: पुष्पा 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है, दर्शकों को बेसब्री से पुष्पा 2 के इंतजार है क्योंकि पुष्पा में रश्मिका मंदांना और अल्लू अर्जुन ने काफी कमाल कर दिखाया है। बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन हुई थी। दोनों के लुक्स का भी काफी सराहना हुआ,रश्मिका और अलू ने इस लूक ने खूब सुर्खियां बटोरे।

यह भी पढ़े :

पुष्पा 2 का टीजर रिलीज हो चुका है लेकिन दर्शकों को फिल्म का इंतजार है, दर्शक पुष्पा 2 का इंतजार इस कदर कर रहे हैं कि गूगल (google) पर पुष्प 2 हिंदी डब्ड एचडी मूवी (Pushpa 2 hindi dubbed hd movie) सर्च करते हैं, कितना फैंस youtube पर पुष्पा 2 ट्रेलर (Pushpa 2 trailer)सर्च करते हैं, और करें भी क्यों ना पुष्पा 2 का सीन, डायलॉग और लुक्स ने दर्शकों का दिल जो जीता है। अगर लुक्स की बात करें तो अल्लू अर्जुन का लुक्स तो पुष्पा 2 के लिए काफी पहले ही वायरल हो चुकी थी लेकिन अब इंतजार थी श्रीवल्ली के लुक्स का अभी-अभी श्रीवल्ली का लुक्स भी फिल्मों के सेट से वायरल हुआ है जिसे दर्शन देखकर काफी खुश हो रहे हैं और फिल्मों के लेकर उनकी एक्साइटमेंट और वही हुई है।

अल्लू अर्जुन का किरदार तो लोगों के दिलों दिमाग में छाया ही श्रीवल्ली तो सबके दिल में छा गई थी। इसीलिए फ्रेंड्स श्रीवल्ली को देखना चाह रहे थे हालांकि हो गया इंतजार करना पड़ा लेकिन श्रीवल्ली का लुक भी आ गया। श्रीवल्ली को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित थे कि  पुष्पा 2 श्रीवल्ली  (Pushpa 2 Sriwalli looks ) लूक्स गूगल पर सर्च करते थे। दर्शकों के सर्च  का फल मिल गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments