Sunday, March 23, 2025
Homeभारत120 रन भी नहीं बना पाई पाकिस्तानी टीम

120 रन भी नहीं बना पाई पाकिस्तानी टीम

बीते रात इंडिया  और पाकिस्तान[India vs Pakistan] के बीच रोमांचक मैच हुआ बुमराह ने तो पाकिस्तान को बूम कर दिया बुमराह के गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान टिक ना पाया .

T20 Match इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम मैं हुआ जहां पर 6 रनों से इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की , भारत [ India]ने 119 का टारगेट दिया वहीं पाकिस्तान[Pakistan] 199 का पीछा करते हुए 7 विकेट गवा कर 113 पर सिमट गई, हालाकी एक स्थिति ऐसा भी बना की पाकिस्तान टीम भारतीय टीम के खिलाफ भारी पड़ने लगा लेकिन बुमराह ने अपने तेज गेंदबाजी से पाकिस्तानी टीम को झुका दिया , बुमराह 4 ओवर में 14 रन दिये वहीं तीन बड़े विकट को गिरा दिया ।

India vs Pakistan player of match: इंडिया और पाकिस्तान T20 मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला ।

आखरी ओवर सबसे रोमांचक रहा

जैसे ही आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत थी तब पूरी दुनिया को समझ आने लगा कि अब भारत जीतने वाली है, इसके साथ बुमराह की बोलिंग थी और इख्तियार बैटिंग पर थे बुमराह ने तीन रन दिए और आउट कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments