झारखंड के हजारीबाग जिले में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की आज अंतिम तारीख है, कई दिग्गज प्रत्याशी नामांकन जारी करने जा रहे हैं इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने सोशल मीडिया पर अपनी नामांकन की सूचना दी है.
नामांकन को लेकर बनाई रणनीति
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार झारखंड में दो चरण में चुनाव होगी, पहले चरण में होने वाली वोटिंग की घोषणा 13 नवंबर 2024 को की गई है वहीं दूसरे चरण में होने वाले मतदान की घोषणा 20 नवंबर को की गई है .
अंबा प्रसाद ने रामगढ़ में नामांकन को लेकर रणनीति तैयार की है, 24 अक्टूबर 2024 को अंबा प्रसाद नामांकन करेंगी इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है और अपने समर्थकों को भी नामांकन में शामिल होने को कही.
नामांकन में शामिल होकर अपना आशीर्वाद करें प्रदान
कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो अपलोड की है जिसके के जरिए उन्होंने नामांकन की जानकारी प्रदान की है वीडियो में उन्होंने नामांकन को लेकर कहा जोहार, मैं आपकी बेटी अंबा प्रसाद आप सभी के आशीर्वाद और समर्थन से कल 24 तारीख को नामांकन करने जा रही हूँ आप सब इस नामांकन में शामिल होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करें.