Sunday, March 23, 2025
Homeभारतभारत और जिंबॉब्वे (T20) 2024 मैच सीरीज आज से, जाने खिलाड़ीयो...

भारत और जिंबॉब्वे (T20) 2024 मैच सीरीज आज से, जाने खिलाड़ीयो के नाम

भारत और जिंबॉब्वे T20 2024 मैच सीरीज आज यानी  6 जुलाई से शाम 4:30 से  होने वाला है, भारत और जिंबॉब्वे T20 मैच सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर चलेगी, शुभ्मन गिल के कप्तानी में होने वाला T20 क्रिकेट में 5 मैच खेले जाएंगे ये मैच जिंबॉब्वे में हो रहा है बता दे कि भारत और जिंबॉब्वे  T20 2024 मैच सीरीज 6 जुलाई से होगी और 14 जुलाई तक चलेगी।

भारत और जिंबॉब्वे T20 मैच में खिलाड़ियों का नाम (Ind vs Zim players name)

भारत: शुभमन गिल (कप्तान) , ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा , रिंकू सिंह , यशस्वी जायसवाल , संजू सैमसन , रियान पराग , रवि विश्नोई , वाशिंगटन सुंदर , तुषार देशपांडेय , ध्रुव जुरेल, जीतेश शर्मा , हर्षित राणा , आवेश खान, खलील अहमद , मुकेश कुमार ,  साईं सुदर्शन *

यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश की महिला ने ,पीएम मोदी से सड़क बनवाने की लगाई गुहार

जिंबॉब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान) , फराज अकरम ,ल्यूक जोंगवे , इनोसेंट कैया , जॉनाथन कैपबल , टेंडाई चतारा , तदिवानशे मारुमानी , डायोन मायर्स , अंतुम नकवी ,रिचर्ड नगारवा , ब्लेसिंग मुजारबानी , क्लाइव मंडाडे , मिल्टन शुम्बा, ब्रायन बैनेट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments