Sunday, March 23, 2025
Homeभारतप्रियंका गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग

प्रियंका गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग

4 जून को नीट एग्जाम की परिणाम जारी की गई थी जिसमें लखनऊ की रहने वाली आयुषी पटेल (Ayushi Patel) ने एनटीए पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके ओएमआर शीट फाड़ दिया गया है जिसे लेकर आयुषी (Ayushi) ने लखनऊ के हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, आयुषी (Ayushi) ने लखनऊ के हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा था कि जब तक उनके रिजल्ट को लेकर हाई कोर्ट कोई निर्णय नहीं लेता तब तक नीट के रिजल्ट की आगे की सभी प्रक्रिया रोक दी जाए.

इसके बाद हाई कोर्ट ने मामले से जुड़ी इस केस पर सुनवाई की जिस दौरान पता चला कि छात्रा ने जाली दस्तावेज पेश किया है, वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर उस अभ्यर्थी का वीडियो पोस्ट किया था जिसे लेकर भाजपा प्रवक्ता ने प्रियंका गांधी वाड्रा से माफी की मांग की है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने साझा किया वीडियो

छात्रा के खिलाफ जाली दस्तावेज प्रस्तुत करने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई, वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा से माफी की मांग की गई इसके साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की गई, दरअसल प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने एक्स पर नीट अभ्यर्थी की वीडियो साझा की थी जिसमें नीट अभ्यर्थी एनटीए को अपने रिजल्ट ना जारी होने की जिम्मेदार ठहरा रही थी इसे लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने नीट अभ्यर्थी के साथ-साथ प्रियंका गांधी पर भी कानूनी कार्रवाई कि मांग की है.

यह भी पढ़े : आजादी के बाद पहली बार होगी अध्यक्ष पद पर चुनाव

एनटीए को ठहराया जिम्मेदार

जाली दस्तावेज पेश किए जाने को लेकर छात्रा पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है, दरअसल छात्रा ने एनटीए पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने बहुत सावधानी से आंसर शीट में गोल निशान भरे और परीक्षा केंद्र पर तैनात लोगों ने भी बड़े ही सतर्कता से उनकी आंसर शीट जमा की, फिर भी ओएमआर फट गई जिसका जिम्मेदार उन्होंने एनटीए [NTA] को ठहराया, इसके साथ ही उन्होंने एनटीए पर यह भी आरोप लगाया है कि आंसर शीट जारी होने के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें 720 में से 715 मार्क्स मिले हैं लेकिन फिर भी उनकी की रिजल्ट नहीं जारी कि गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments