Sunday, March 23, 2025
HomeभारतबिहारPawan  Singh : करने जा रहे हैं तीसरी शादी ज्योति सिंह ने...

Pawan  Singh : करने जा रहे हैं तीसरी शादी ज्योति सिंह ने कहा, क्या है पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर  

Pawan Singh News: ज्योति सिंह का कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ज्योति सिंह बोल रही है कि आप उनसे पूछिए कि मेरा फोन क्यों नहीं उठा रहे हैं कहा कि अगर मुझे उनसे प्यार नहीं होता तो मैं चुनाव प्रचार में क्यों जाती, अब वह तीसरी शादी करने जा रहे हैं मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई.

पावर स्टार अब तीसरी शादी को लेकर फिर से सुर्खियां में आ चुके हैं लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते संभल गए थे और सब को लगने लगा अब दोनों के बीच ठीक हो गया है लेकिन ज्योति सिंह के कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होते ही अब लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है. 

ज्योति सिंह और पवन सिंह(Pawan Singh) के बीच पहले भी मामला डगमगाया था इसलिए ज्योति सिंह कोर्ट का दरवाजा खटखटाई थी और तलाक की अर्जी लगाई थी लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान रिश्ते ठीक हो गए थे लगा जैसे कोई विवाद हुआ ही नहीं था लेकिन एक बार फिर से दोनों के बीच विवाद हुआ है. 

ज्योति सिंह का कॉल रिकॉर्डिंग 

ज्योति सिंह (Jyoti Singh) का कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है दरअसल दोनों के रिश्ते को पैचअप करवाने की कोशिश कर रहे हैं सख्त से ज्योति सिंह बात कर रही है और कह रही है कि – “जब वह पत्नी और बच्चे के लिए ललाए हैं तो क्यों तलाक दे रहे हैं क्यों नहीं सही से बात कर रहे हैं आप पूछिए पवन जी से की ज्योति फोन कर रही है तो क्या वह ज्योति का फोन उठा रहे हैं? आप ज्योति के मैसेज का रिप्लाइ दे रहे हैं उनके परिवार की तरफ से हमें पता चला था कि जो भी उनका है आगे जनवरी में उनकी शादी होने वाली है मेरी तो पूरी दुनिया उजड़ गई है आप बताइए अगर हमें उनसे थोड़ी सी भी दिक्कत होती तो हम चुनाव प्रचार में जाते क्या? मेरे पैर में छाला पड़ा था तबीयत खराब थी चला नहीं जा रहा था फिर भी मैं धूप में घूमी हूँ अगर मुझे प्यार ना होता तो इतना क्यों करती ?” 

पवन सिंह करने जा रहे तीसरी शादी 

पवन सिंह (Pawan Singh) की पहली पत्नी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी फिर उनकी दूसरी शादी 2018 में ज्योति सिंह के साथ हुई अब वह तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में है ज्योति सिंह के अनुसार पवन सिंह की तीसरी शादी जनवरी में होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments