जी हां अब यात्री पटना से विदेशों के लिए उड़ान भर सकेंगे, पटना से विदेशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि पटना के हवाई यात्रियों को आवागमन में परेशानी कम हो सके, जानकारी के लिए बता दे की नए साल से यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी.
मार्च से विदेश पहुंच पाएंगे यात्री
पटना के यात्रियों को पहले विदेश का सफर करने के लिए पटना से दिल्ली कोलकाता या अन्य जगह जाना पड़ता था जिसके बाद ही वे विदेश की सफर कर पाते थे लेकिन अब अगले साल मार्च से यात्री पटना हवाई अड्डे से डायरेक्ट विदेश की सफर कर पाएंगे.
इन देशों के लिए शुरू होंगी उड़ान सेवाएं
पटना से विदेश के लिए हवाई मार्ग शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी यात्रियों को पैसे एवं समय की बचत हो सकेगी, जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल पटना से म्यांमार, सिंगापुर और काठमांडू के लिए उड़ान भरी जाएगी.
एएफआई की योजना पटना एयरपोर्ट को जल्द से जल्द अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं के लायक तैयार करने की है, बता दे की पटना एयरपोर्ट पर आव्रजन और प्रवजन से संबंधित अफसर को तैनात के लिए कवयाद शुरू कर दी गई है.