कई सालों से फरार चल रहा नक्सली मतला कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जैसे ही पुलिस की नजर उस पर पड़ी वह भागने लगा जिसे भागता देख पुलिस ने अपनी गिरफ्ती में ले ली उससे पूछताछ के बाद पता चला कि वह कोई और नहीं बल्कि नक्सली मतला कोड़ा है.
मतला कोड़ा मुसहरी टांड़ बरहट का रहने वाला है जिसे पकड़ने पर दो लाख की इनाम तय की गई थी, बता दे की मतला कोड़ा को पुलिस ने बिहार के जमुई जिले में पकड़ हिरासत में ले ली है.
मतला कोड़ा लंबे समय से फरार चल रहा था इसे खोजने की प्रयास कई सालों से की जा रही थी, हाल ही में जंगलों में नक्सल गतिविधि की सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया.
दरअसल पुलिस को जब इसका जंगलों में होने का पता लगा तो एसीपी अभियान के नेतृत्व में बरहट थाना अध्यक्ष, मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ, सीआरपीएफ 215 बटालियन, एसएसबी 16 वीं बटालियन एवं कजरा एसएसबी के साथ टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया और मुसहरी टांड़ की घेराबंदी कर सघन जांच शुरू की गई इस दौरान पुलिस को एक व्यक्ति भागता नजर आया जो मतला कोड़ा था इस पर सात नक्सली मामले का आरोप है.