Aurangabad Girls Crimes: औरंगाबाद के देव रेसीडेंसी में चल रहा था देह व्यापार तभी मौके पर पुलिस पहुंचे और दो लड़की दो ग्राहक सहित होटल संचालक को किया गिरफ्तार.
औरंगाबाद के जम्होर थाना के अंतर्गत स्थित देव रेसीडेंसी से एक बड़ा सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है ,देव रेसीडेंसी में देह व्यापार चल रहा था भनक मिलते ही जम्होर थाना अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद महिला पुलिस के साथ फौरन पहुंची जहां से दो अपराधी नीरज कुमार और अंकित कुमार सहित दोनों लड़कियों व होटल संचालक जयपाल यादव को गिरफ्तार कर लिया.
अपराधियों को चेकअप के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया उसे दौरान नीरज कुमार पुलिस को चकमा देते हुए अस्पताल से फरार हो गया हालांकि बाकी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में अभी भी है.