Sunday, March 23, 2025
HomeभारतBig Boss Ott 3 :  लवकेश कटारिया के एलिमिनेशन से भड़क उठे...

Big Boss Ott 3 :  लवकेश कटारिया के एलिमिनेशन से भड़क उठे दर्शक ,  बताया अनफेयर 

अनिल कपूर के शो को इसी हफ्ते अपना विनर मिल जाएगा लेकिन लवकेश कटारिया (Lavkesh Kataria) के एलिमिनेशन ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है, हालांकि एलिमिनेशन लवकेश कटारिया के साथ अरमान मलिक (Armaan Malik) की भी हुई है। 

Big Boss Ott 3: डेढ़ महीना से चल रहा बिग बॉस को इसी हफ्ते अपना विनर मिलने वाला है देखा जाए तो इस सीजन में हर हफ्ता में दो से तीन कंटेस्टेंट एलिमिनेट हुए हैं.

लवकेश कटारिया के एलिमिनेशन ने दर्शकों को हैरान कर दिया है, जहां दर्शक लोकेश कटारिया (Lavkesh Kataria) को विनर समझ रहे थे लेकिन बिगबॉस ने  उन्हें ट्रॉफी के नजदीक लाकर बाहर का रास्ता  दिखा दिया , दर्शकों ने अपना गुस्सा एक्स पर निकला बताया ये अनफेयर है और बिग बॉस को बायकॉट करने लगे।

ये भी पढ़े : भारत में अब बंद हो जाएगा व्हाट्सएप, जाने क्यों लिया गया यह निर्णय

बिगबॉस बायकॉट ट्रेंड शुरू 

पिछले हफ्ते विशाल पांडे (Vishal Pandey) और शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) एलिमिनेट हुए थे, यह भी यूजर्स को पसंद नहीं आया था लेकिन लवकेश कटारिया के चलते यूजर्स चुप थे लेकिन जब लवकेश कटारिया को शो से बाहर किया गया तब दर्शक गुस्सा को रोक नहीं पाए और एक्स साइट पर गुस्सा निकाला कहा जिओ सिनेमा को अनइनस्टॉल कर दो यह अनफेयर है साथ ही बिग बॉस ओट 3 को बायकॉट करने की बात भी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments