Sunday, March 23, 2025
Homeभारतअनंत राधिका का हल्दी वीडियो हुआ वायरल , नीता अंबानी का अलग...

अनंत राधिका का हल्दी वीडियो हुआ वायरल , नीता अंबानी का अलग रूप

Anant Radhika Haldi : अनंत और राधिका का हल्दी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , हार्दिक (Hardik) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने खींचा दर्शकों का ध्यान ।

अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मरचेंट (Radhika Merchant) के वेडिंग सेरेमनी  देश से लेकर विदेश तक चर्चा में रहा , सेरेमनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला, जिसे ऑडियंस ने खूब इंजॉय किया और भर भर के शुभकामनाएं दिए लेकिन हल्दी का वीडियो अब वायरल हो रहा है ।

यह भी पढ़े : BB Ott 3: सना मकबूल ने किया विशाल पढ़ने को किस , जानिए लवकेश कटारिया का रिएक्शन 

अनंत और राधिका के इस हाइ प्रोफाइल शादी को दुनिया भर के लोगों ने इंजॉय किया , आम आदमी वीडियो के जरिए एंजॉय किया ऐसे में एक वीडियो रह गया था जो अब वायरल हो रहा है, वो है हल्दी का वीडियो, इसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी मस्तीखोर अंदाज से अपनी ओर दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं।

हल्दी में नीता अंबानी का नया रूप

अनंत राधिका (Anant Radhika) के राजशाही वेडिंग सेरेमनी को आम लोगों ने इंस्टाग्राम पर खूब एंजॉय किया , अब हल्दी की वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है , अनंत अपने माता-पिता और अपनी पत्नी राधिका को हल्दी लगाते दिख रहे हैं , नीता अंबानी (Nita Ambani) तो अलग ही रूप में दिख रहीं हैं , नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने बेटा के हल्दी में खूब ठुमके लगाई और पूरा एंजॉय करते दिख रहीं हैं, बताते चले कि 12 जुलाई 2024 को अनंत (Anant) और राधिका (Radhika) शादी के बंधन में बंधे थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments