बरेली में 14 महीने में 9 महिलाओं की हत्या की गई , कातिल ने सभी महिलाओं का हत्या एक ही स्टाइल में किया है लेकिन अभी भी पुलिस के नजरों से बच रहा है।
बरेली के थाना शाही क्षेत्र के अंतर्गत अब तक 9 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है, बड़ी चौंकाने वाली बात है कि 14 महीने से लगातार 9 महिलाओं की मौत हुई और आज तक पुलिस के हाथ से हत्यारा बच रहा है , रहस्यमई मौत ने गांव में दहशत पैदा करके रख दी है महिलाएं अब घर से निकलने में डर रही हैं।
रास्यमय मौत में कुछ चीजे सेम है
पिछले 14 महीने से अब तक 9 महिलाओं की हत्या में कुछ बातें सेम है जैसे की उन में अधिकांश महिलाओं की उम्र 45 से 55 वर्ष के बीच में है अर्थात हत्यारा अधेड़ उम्र वाली महिलाओं को ही टारगेट करता है , गौर फरमाने वाली बात ये है कि वे महिलाएं जो खेतों में काम कर रही होती हैं या खेतों में काम करके अपने घर लौट रही होती हैं और हत्यारा उन्हें मार कर खेतों में ही उनके शव को फेंक देता है।
यह भी पढ़े : Vinesh Phogat कुश्ती को बोला अलविदा , आप सब की हमेशा ऋणी रहूंगी माफी
साइकोकिलर का स्केच जारी
तीन साइकोकिलर का स्केच भी पुलिस ने जारी किया है , तीनों के स्केच को पुलिस हर सार्वजनिक स्थानों पर चिपका दि है साथ ही पुलिस ने लोगों से कहा है कि जैसे ही स्केच वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलेगी उसे तुरंत पुलिस को बताएं और बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
गांव में दहशत का माहौल
इस सिलसिलेवार हो रही महिलाओं की हत्या ने पूरे गांव में दहशत फैला कर रख दिया है शाम होते ही गांव में सन्नाटा छा जाता है कोई भी महिला अपनी निजी काम से भी घर से बाहर नहीं निकलती है यहां तक की पुरुष भी रात होने से पहले घर पहुंच जाते हैं , कितनी महिलाओं ने तो खेतों में काम करना ही बंद कर दिया घटना ने गांव को डरा कर रख दिया है हालांकि पुलिस भी चकरा गई है।