इन दिनों कच्चा बादाम गर्ल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है उस वीडियो में कच्चा बादाम गर्ल यह कहते नजर आ रही है कि अंबानी जी का मुझे भी शादी में बुला लिया होता, अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) 12 जुलाई 2024 को शादी के बंधन में बंध गए लेकिन उनकी शादी की चर्चा अभी भी हो रही है, आइए जानते हैं आखिर कच्चा बादाम गर्ल ने ऐसा क्यों कहा कि उन्हें भी शादी में इनवाइट किया जाता.
अंबानी परिवार से गेस्ट को दिए गए थे करोड़ों की वॉच
कच्चा बादाम गर्ल आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है एक बार फिर से वह खबरों में छा गई हैं, दरअसल उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहते नजर आ रही हैं कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जी मुझे भी अपने यहां शादी में बुला लिया होता, अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी में गए हुए मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में 2 करोड़ की घड़ी गिफ्ट की गई उस गिफ्ट को लेकर अंजली ने एक वीडियो बनाया जिसमें वह यह कहते नजर आ रही हैं कि अंबानी जी मुझे भी अपने यहां शादी में बुला लेते मेरे हाथ पर भी करोड़ों की वॉच अच्छी लगती.
यह भी पढ़े : झारखंड(Jharkhand) के जंगलों के बीच बसा है एक शहर, जिसे कहते है झारखंड का मिनी लंदन(Mini London)
अनंत राधिका की वेडिंग भारत ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रही क्योंकि भारत के अलावा दुनिया भर के गेस्ट इस मेगा वेडिंग में शामिल हुए थे.