Fhir aayi hasin dilruba film: बॉलीवुड की हसीना तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरूबा को खूब पसंद किया गया था जिसमें तापसी पन्नू बेहद ही खूबसूरत एवं हॉट दिख रही थीं। आपको बता दे की फिर से फिल्म फिर आई हसीन दिलरूबा में तापसी नजर आने वाली हैं इस बार भी तापसी पन्नू रानी की किरदार में नजर आएंगी। फिर आई हसीन दिलरूबा फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर लॉन्च हो चुका है। आईए जानते हैं इसमें कौन-कौन कलाकार जलवा बिखरते नजर आने वाले हैं।
तापसी पन्नू ने दी फिल्म की जानकारी!
फिर आई हसीन दिलरूबा इस बार कैसी कहानी लेकर आएगी यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी। लेकिन फिल्म का टीजर से पता चलता है की कहानी काफी रोचक होगी। तापसी ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए फिर आई हसीन दिलरूबा फिल्म के बारे में जानकारी साझा कि। उन्होंने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए बताया कि रिशु और रानी की कहानी में प्यार और पागलपन दोनों अभी बाकी है। रानी की किरदार तापसी पन्नू निभाएंगी वहीं रिशु का किरदार विक्रांत मेसी निभाएंगे।
फिल्म की कहानी होगी बेहद रोचक!
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि तापसी ‘रानी’ का किरदार निभाती नज़र आएंगी और विक्रांत मेसी ‘रिशु’ का किरदार निभाते नज़र आएंगे वहीं सनी कौशल ‘अभिमन्यु’ तो जिम्मी शेरगिल पुलिस अफसर ‘मृत्युंजय’ के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म में रोमांस एवं सस्पेंस दिखाया गया है। फिल्म की कहानी अलग होने वाली है टीजर के अनुसार फिल्म एक रोचक कहानी लेकर आने वाली है।