झारखंड के रांची में साइबर ठगी मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है दरअसल वह व्यक्ति सिम पोर्ट करने के बहाने सिकायतकर्ता से फोन लिया और 26 लाख 13,000 रुपए निकाल कर जुआ खेला गया, दरअसल आरोपी फोन से जिओ से एयरटेल में सिम पोर्ट करा कर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर कर लिए और उन पैसों का जुआ खेल गया.
दरअसल रामगढ़ के एक व्यवसायी के फोन से पैसे ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है, उसके फोन से 26 लाख 13,000 रुपए ठग लिया गया बता दें कि प्रदीप कुमार महतो नामक व्यक्ति ने रामगढ़ के व्यवसायी से जिओ से एयरटेल में सिम पोर्ट कराने के लिए फोन लिया था इसी दौरान उसने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ओटीपी प्राप्त कर पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और उन पैसों का जुआ खेल गया.
आरोपी प्रदीप कुमार महतो रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के हेसगार्हा पुंडी का रहने वाला है लेकिन वह वर्तमान समय में हजारीबाग के कोलंबस कॉलेज के पीछे आनंदपुरी में रहकर ठेकेदारी करता था.