Sunday, March 23, 2025
HomeBollywoodसोनाक्षी के शादी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा बयान

सोनाक्षी के शादी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा बयान

हर बेटी की शादी उसके बाप का सपना होता है हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी की शादी अच्छे से हो लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा [Shatrughan Sinha] के बयान से नहीं लगता कि वे अपनी बेटी की शादी से खुश हैं , लोगों का कहना है कि सोनाक्षी अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड से शादी कर रही हैं जिस वजह से उनका परिवार उनसे नाराज है , आईए जानते हैं सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने क्या बयान दिया है.

सोनाक्षी सिन्हा [Sonakshi Sinha] जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल [Zaheer Iqbal] के साथ शादी के बंधन में बांधने वाली हैं बता दे कि दोनों कपल्स की इनविटेशन कार्ड भी आ चुकी है और दोनों ने कई एक्टर एवं एक्ट्रेस को इनविटेशन भी दिया है.

यह भी पढ़े :शादी को लेकर जहीर को एक्ट्रेस ने दिया वार्निंग

पिता से मुझे ताकत मिली

16 जून यानी कल फादर्स डे [Father’s Day] के अवसर पर सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर किया था , उस तस्वीर में सोनाक्षी बेहद खुश नजर आ रही थीं अपनी स्टोरी पर सोनाक्षी ने नंबर वन डैड का स्टीकर लगाया इसके साथ ही सोनाक्षी ने तीन हार्ट वाला इमोजी लगाया और लिखा पिता से मुझे ताकत मिली उन्हें फादर्स डे की शुभकामनाएं.

कुछ दिन पहले सोनाक्षी सिन्हा [Sonakshi Sinha] के पिता शत्रुघ्न सिन्हा से जब सोनाक्षी सिन्हा की शादी लेकर सवाल किया गया था जिस पर उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की शादी का खबर उन्हें नहीं है , मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ने बताया था कि वह अभी दिल्ली में है , सोनाक्षी से शादी को लेकर उनकी बात नहीं हुई है , उन्होंने यह भी कहा था कि सोनाक्षी मुझे अपनी शादी को लेकर बात करेगी तो मेरा आशीर्वाद उनके साथ है , इसके साथ ही उन्होंने यह कहा कि आजकल के बच्चे शादी के लिए मां-बाप से पूछते नहीं है उन्हें बता देते हैं , मैं भी उसका बताने का इंतजार कर रहा हूं , वहीं सोनाक्षी के भाई से उनकी शादी को लेकर सवाल की गई थी तो उन्होंने कहा कि मेरा इस मामले में कोई इन्वॉल्मेंट नहीं है.

मेरी दुआएं हमेशा साथ रहेंगीं

शत्रुघ्न सिन्हा [Shatrughan Sinha] ने अपनी बेटी की शादी को लेकर कहा कि ना हीं मैं इस शादी की पुष्टि कर रहा हूं और ना ही इसे झूठला रहा हूं , शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा वक्त बताएगा उनके साथ मेरी दुआएं हमेशा साथ रहेंगीं, सोनाक्षी मेरी आंखों का तारा हैं वह मेरी एकमात्र बेटी है और मेरे बहुत करीब है मुझे अपनी बेटी पर गर्व है, क्योंकि बतौर एक्ट्रेस वे बीते कुछ सालों में बढ़ी हैं लुटेरा से लेकर दहाड़ और अब हीरामंडी, उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर खुद को साबित किया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेटी अगर शादी कर रही है तो मैं उसे दुआएं दूंगा और उनके निर्णय एवं पसंद का समर्थन करूंगा, सोनाक्षी को जीवन साथी चुनने का पूरा अधिकार है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments