Sunday, March 23, 2025
HomeBollywoodबॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत बंधीं शादी के बंधन में! कौन है रकुल...

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत बंधीं शादी के बंधन में! कौन है रकुल प्रीत का पति?

Bollywood actress rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए इन दोनों जोड़ियों ने गोवा में दो रीति-रिवाज से शादी रचाई। बता दें जैकी भगनानी फिल्म एक्टर एवं फिल्म निर्माता हैं। जैकी भगनानी और रकुल की जोड़ि को जमकर सरहा जा रहा है लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं। इन दोनो की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। बता दे कि इस जोड़ी ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के मौजूदगी में साउथ गोवा में सात फेरा लिया। रकुल प्रीत और जैकी भगनानी 21 फरवरी 2024 को शादी के बंधन में बंधे।

रकुल प्रीत और जैकी को मिला प्रभु श्री राम का आशीर्वाद!

शादी के बाद रकुल प्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाई जिसमें अयोध्या की तरफ से आए प्रसाद की झलक दिख रहा था। इसके अलावा स्टोरी में एक और तस्वीर दिखाई दे रही थी जिसमें एक बॉक्स में राम मंदिर की छोटी सी प्रतिकृति एक चांदी का सिक्का एवं एक छोटा सा किताब भी नजर आ रहा था।

इस गिफ्ट को पकड़ रकुल प्रीत और जैकी भगनानी बेहद खुश हुए गिफ्ट के साथ उन्हें प्रभु श्री राम का आशीर्वाद भी मिला वे भगवान के आशीर्वाद पाकर धन्य हो गए।

मुंबई में होगी मैरिज रिसेप्शन!

शादी के बाद रकुल प्रीत के भैया और भाभी ने लोगों को मिठाई बांटी वहीं अब रकुल और जैकी की वेडिंग रिसेप्शन की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि यह दोनों कपल मुंबई में अपनी शादी की शानदार पार्टी देंगे हालांकि इन्होंने अभी तक पार्टी का डेट तय नहीं किया है।

जैकी भगनानी (Jacky bhagnani) कौन है?

जैकी भगनानी फिल्म अभिनेता एवं फिल्म निर्माता हैं। अभिनेता और निर्माता का जन्म कोलकाता में 25 दिसंबर 1984 को पूजा भगनानी एवं वासु भगनानी के घर पर हुआ। इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर पिता को फिल्म निर्माण में सहायता प्रदान करना शुरू किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments