झारखंड सिविल कोर्ट ने असिस्टेंट क्लार्क का बहाली निकाला है जिसमें टोटल 140 सीट है, आवेदन अप्लाई करने का अंतिम तारीख 9 मई 2024 है, इसमें आवेदन करने का शुल्क जनरल ओबीसी को ₹500 और एससी एसटी को 125 रुपए देना होगा, नीचे दिए गए डिटेल्स में आप यह जान सकते हैं कि किस जाति का कितना सीट है UR BC 1 BC 2 SC EWS ST Total 130 38 14 58 27 143 410 ( झारखंड उच्च न्यायालय सहायक/क्लर्क आयु सीमा 2024) Jharkhand High Court Assistant / Clerk Age Limit On 2024 Minimum Age Limit 21 Maximum Age Limit 35 झारखंड उच्च न्यायालय सहायक/क्लर्क के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for Jharkhand High Court Assistant/Clerk 2024) Apply Now Click Official Site Click Notification Click
शिकायतों से डरे नहीं बल्कि लें अच्छी सीख और बनाए अपने जीवन को बेहतर !
जो व्यक्ति काम करता है उसकी निंदा होती ही है और जब निंदा होती है तो इंसान विचलित हो जाता है। क्या आपकी भी स्वभाव इसी प्रकार की है कोई आपकी आलोचना करता है और आप विचलित हो जाते हैं अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण है इसे जरूर पढ़ें। दरअसल इंसान का स्वभाव ही ऐसा है कि अगर कोई उसकी आलोचना कर रहा है तो वह विचलित हो ऐसे में अपने आप को शांत रखने के तरीके अपनाना जरूरी होता है जो कि मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूं। यह भी पढ़े : अपनी आलोचना ध्यान से सुने अगर कोई आपकी आलोचना करता है तो शांत हो कर उनकी बातों को ध्यान से सुनिए और समझने की कोशिश कीजिए कि यह आपके अंदर की किस कमी को बता रहा है अगर आपको लगता है कि इसका कहा हुआ बात सच है तो आप उन चीजों पर को सुधारने की कोशिश करें, और अगर आपको लगता है कि जिसने आलोचना की वह झूठ है तो उस पर ध्यान मत दे उसकी बातों को इग्नोर करें और खुद को शांत रखने की कोशिश करें। जो आलोचना करता है उसका क्या करें जो कोई भी आपकी आलोचना करता है आप भी उसकी आलोचना न करें इससे उसे लगेगा कि आप उस इंसान की वैल्यू ही नहीं कर रहे है। और रियल लाइफ में भी ऐसा ही करें यह आपके लिए बेहतर रहेगा। उस इंसान पर ध्यान देने की बजाय उसके द्वारा किए गए शिकायत पर सोच विचार करें और आपको जो सही लगे वही करें। दरअसल जो आपकी आलोचना कर रहे होते हैं उसके पीछे उस सलाह को समझें। जो आलोचना कर रहे होते हैं उनसे घबराना नहीं चाहिए बल्कि सीख लेना चाहिए और फिर से इस गलती को दोहराना नहीं चाहिए। अक्सर हमारी जो तारीफ करता है हम उससे खुश हो जाते हैं और जो आलोचना करता है उससे नाराज हो जाते हैं जो की सही नहीं है, क्योंकि हर बार प्रशंसा सच्ची नहीं होती।
औरंगाबाद बिहार के संसदीय क्षेत्र से सुशील कुमार सिंह के अलावा और 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ने को है तैयार
प्रथम चरण में होने वाले लोकसभा चुनावके नामांतरण पत्रों को जांच पड़ताल के बाद औरंगाबाद से भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह और राजद नेता अभय कुशवाहा के साथ नौ लोग और चुनाव लड़ने को मैदान में तैयार हैं. नामांकन पत्रों को जांच करने के दौराननिर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने 12 लोगों की नामांकन को गलत होने पर रद्द कर दिया है. अब औरंगाबाद बिहार से लोकसभा चुनाव में नौ लोग ही सांसद के चुनाव लड़ पाएंगे। सुशील कुमार सिंह (Sushil Kumar Singh) चार बार रह चुके हैं औरंगाबाद के सांसद भाजपा के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह (Sushil Kumar Singh) अपने क्षेत्र से चार बार सांसद रह चुके हैं और इस बार अपने काम और विकास के बदौलत वह पांचवीं बार भी ताल ठोक कर तैयार हैं. वहीं दूसरी तरफअभय कुशवाहा भी महंगाई और क्षेत्र के विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं. लेकिन इस बार कांग्रेस के सीट से पूर्व राज्यपाल और पूर्व सांसद निखिल कुमारसंसद के चुनाव नहीं लड़ पाएंगे इसको लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में निराशा है औरंगाबाद में 6 विधानसभा क्षेत्र में जैसे औरंगाबाद, कुटुंबा, रफीगंज, इमामगंज, गुरुवार, टिकरी, जिन में कई विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित है वहां शांतिपूर्वक चुनाव के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अपनी ओर से सुरक्षा काकड़ी इंतजाम की है
गिरिडीह पुलिस ने 5 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है
Giridih Jharkhand: गुप्त सूचना से मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह के तीसरी थाना ने गुरुवार को गांजा के धंधेबाज रामचंद्र पंडित के दुकान में छापामारी की और उसमें 5 किलो गांजा बरामद हुआ , पूछताछ करने पर रामचंद्र पंडित ने बताया किग्राहक के डिमांड के अनुसार वह गंजे को मंगाया करता था और फिरछोटे-छोटे पुरिया में भरकर बेचा करता था. तीसरी थाना एसडीपीओ नीरज सिंह ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्र पंडित अपने दुकान पर गंजे की बिक्री करता था और पूछताछ करने पर उसने यह बात कबूल भी की है रामचंद्र पंडित पलामरूआ गांव के निवासी है. जिस 5 किलो 40 ग्राम गांजे को जब किया गया है उसकी कीमत ₹500000 से भी ज्यादा बताई जा रही है
नए अंदाज में नजर आएंगे उत्तम राज, आ रही है उनकी वेब सीरीज अर्धांगिनी (Ardhangini)
औरंगाबाद बिहार के रहने वाले उत्तम राज (Uttam Raj) नए अंदाज में दिखने वाले हैं उनकी वेब सीरीज अर्धांगिनी जल्द ही रिलीज होने वाली हैउन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अर्धांगिनी की पोस्ट शेयर की और उन्होंने बताया कि उनकी अर्धांगिनी वेब सीरीज जल्द ही आ रही है, उत्तम राज (Uttam Raj) इन दोनों अपने वेब सीरीज (Web Series) अर्धांगिनी (Ardhangini) की शूटिंग में व्यस्त हैं. उत्तम राज (Uttam Raj) के बारे में अगर बात करें तो वह बिहार के छोटे से गांव खड़ीहा के रहने वाले हैं जो औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के अंतर्गत आता है वह अपने गांव से निकलकर आज अपने मेहनत के बदौलत बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं, उत्तम राज (Uttam Raj) से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी बचपन काफी कठिनाइयों से गुजरी उसके बावजूद भी उनका जुनून और जज्बा उन्हें झुकने नहीं दिया। बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं उत्तम राज (Uttam Raj) उत्तम राज (Uttam Raj) ने बताया कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं, द इंडियन फाइलनाम की फिल्म में उन्होंने एक्ट किया है हालांकि उन्होंने कहा कि इसमें उनका लीड कैरेक्टर नहीं है पर वह बहुत ही अच्छे कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं, बाकी उन्होंने ज्यादा इस फिल्म के बारे में कुछ नहीं कहाउत्तम राज (Uttam Raj) अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं और दर्शकों को मनोरंजन करवाते रहते हैं. सूरत और दिल्ली के कंपनियों में काम करते थे उत्तम राज (Uttam Raj) उत्तम राज (Uttam Raj) ने बातचीत के दौरान बताया कि वह जब छोटे थे तो उनके घर की हालत बहुत ज्यादा खराब थी तभी वह सूरत (Surat) और दिल्ली (Delhi) जैसी बड़ी सिटी में जाकर कंपनियों में काम किया और अपना घर का जिम्मा अपने कंधे पर बहुत ही कम उम्र में उठा लिया लेकिन उत्तम राज (Uttam Raj) ने अपनी एक्टिंग करियर को छोड़ नहीं वह धीरे-धीरे टाइम निकाल कर एक्टिंग करते रहें और आज अपनी मेहनत के दम परवह इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंज बेंगलुरु (RCB) को हराकर जीता आईपीएल का पहला मैच
IPL 2024: 22 तारीख कोएस एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में हुए मैच में आरसीबी (RCB) को चेन्नई सुपर किंग ने अपनी चार विकेट ही खोकर जीत हासिल कर ली, रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने अपने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 173 रन की पारी खेली थीलेकिन चेन्नई सुपर किंग Chennai Super Kings ने 18 ओवर 4 बॉल में ही176 रन बनाकर जीत हासिल कर ली चेन्नई सुपर किंग की तरफ से किस खिलाड़ी ने बनाया कितना रन ? अगर बात चेन्नई सुपर किंग की खिलाड़ियों को करें तो R. Ravindra ने 15 बॉल पर 37 रन बनाए वहीं शिवमदुबे ने 28 बॉल पर 34 रन बनाया AK Rahane ने 19 बॉल पर 27 रन बनाया और D. Mitchell ने 18 बॉल पर 22 रन बनाया, Racvindra Jadeja ने 17 बॉल पर 25 रन बनाकर नॉट आउट रहे. रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की तरफ के खिलाड़ियों के बनाए गए रन के लिस्ट (Royal Challengers Bengaluru Run List) Batting Run Ball Virat Kohali 21 20 Faf Du Plessis 35 23 Rajat Patidar 0 3 Glenn Maxwell 0 1 Cemeron Green 18 22 Anuj Rawat (Run Out) 48 25 Dinesh Kartik (Not Out) 38 36
Rang De Basanti Khesari Lal Yadav Movies Details
About This Movies Rang De Basanti रंग दे बसंती फिल्म भोजपुरी सिनेमा की एक बड़ी बजट की फिल्म्स है इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में खेसारी लाल यादव, रीती पांडेय, दिन्ना खान, नेहा पाठक, अमित पांडेय और ऋतू चौहान मुख्य भूमिका में है Movies Details Movies Name Rang De Basanti Cast Khesari Lal Yadav, Rati Pandey, Diana Khan, Amitabh Bhattacharya, Feroz Khan, Ritu Chauhan, Amit Tiwari, Sonu Pandey, Jyoti Kalash, Neha Pathak etc. Producer Roshan Singh Co Producer Sharmila R Singh Music Om Jha, Krishna Bedardi Dop Vasu Singer Daler Mehandi, Kailash Kher, Richa Sharma, Khesari Lal Yadav, Kalpna, Indusonal, Priyanka Singh etc. Writer Manoj Kumar Kushwaha Post Productoin Humming Brod VFX Actoin S. Mallesh Rang De Badanti Official Trailer Rang De Basanti Khesari Lal Yadav Box Office Collecation Day 1 20 Lakh Day 2 35 Lakh Day 3 No Data Day 4 Day 5 Day 6 Day 7 Rang De Basanti Cast Details
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार
अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार आज रात 11:00 ED ने गिरफ्तार कर लिया है अरविंदकेजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी रोकने के लिए हाईकोर्ट के पास जो याचिका लगाई थी हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है और एड की टीम उनके घर पर शाम 7:00 बजे से गई थी और आज रात 11:00 बजे उनको गिरफ्तार कर पीछे के दरवाजे से ले जाया गया बताया जा रहा है कि कल उनकी कोर्ट में पेशी होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगे थे कि उन्होंने नई एक्साइज पॉलिसी के आड़ में भ्रष्टाचार किया गया शराब घोटाला भी इसमें शामिल है दिल्ली हाई कोर्ट ने जैसे ही फैसला सुनाया उसके थोड़ी देर बाद ED की टीम केजरीवाल के घर पहुंची और उनके साथ दिल्ली की पुलिस भी मौजूद थी
JIO Offer: रिचार्ज करे अपना फ़ोन और पाए जिओ फोन (JIO Phone) बिलकुल फ्री
इस तरह से पाए जिओ (JIO) का फ़ोन फ्री में Jio की तरफ से तो आप रिचार्ज का ऑफर देखा या सुना होगा, लेकिन इस बार Jio ही किया है, अगर आपका जिओ का 1999 रुपये का इस प्लान को लेते है तो आपको सिर्फ कंपनी सिर्फ टेलीकॉम की सुविधा ही नहीं बल्कि आपको Jio की तरफ के फ्री में जिओ फ़ोन भी मिलेगी, रिचार्ज के साथ जिओ का फ़ोन कैसे ले चलिए बताते है , Free Jio Phone Offer 2024: जिओ का फ़ोन फ्री में पाने के लिए आपको सबसे पहले 1999 का रिचार्ज कर होगा जिसमे आपको रिचार्ज का बेनिफिट के साथ-साथ जिओ फोन भी दिया जाएगा, 1999 रुपए के रिचार्ज करने के बादआपको 2 साल तक अनलिमिटेड प्लान के साथ-साथ 48gb उत्तर और 2 साल तक फ्री वॉयस कॉलिंग का लाभ दिया जाएगा आपको बता दे कि यहबेनिफिट सिर्फ न्यू फोन जिओ यूजर्स के लिए ही दिया जाएगा
जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म Vedaa सिनेमा घरों में दिखने को है तैयार
जॉन अब्राहम और तमन्ना भाटिया का फिल्म Vedaa टीजर Zee Studio जी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है रिलीज होते ही फैंस की तारीफों की लाइन लग गई Vedaa Box Office Collection Advance Booking 12cr 1 Day 2 Day 3 Day 4 Day 5 Day Vedaa Film Details Cast John Abraham, Tamannaah Bhatia, Kshitij Chauhan, Sharvari Wagh Director Nikkhil Advani Release Date 12 July 2024 Teaser Watch Now Release Company Zee Studio